देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने में अभी काफी वक्त है. लेकिन प्रदेश बीजेपी ने मिशन 2022 के लिए अभी से कमर कस ली है. पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने दो टूक शब्दों में साफ कर दिया है कि अगले विधानसभा चुनाव में उन्हीं विधायकों को टिकट दोबारा मिलेगा, जिन्होंने अपने क्षेत्र में विकास कार्य किया होगा. इतना ही नहीं प्रदेश अध्यक्ष सभी 70 विधानसभा सीटों का भ्रमण कर विधायकों द्वारा किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड बनाएंगे. जिसके आधार पर उनको अगली बार फिर से विधायकी का टिकट मिलेगा.
इसके अलावा बंशीधर भगत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे की जानकारी दी. साथ-साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संगठन अपने तमाम कार्यक्रमों के साथ आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में 57 से ज्यादा सीटें हासिल करने में कामयाब होगा. प्रदेश के 252 मंडलों में 525 ट्रेनरों ने प्रदेश के 21 हजार लोगों को प्रशिक्षण दिया है. जिसमें 95 फीसदी भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज की गई है. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी की विचारधारा के आठ अलग-अलग विषयों पर हर एक कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया है. यह प्रशिक्षण आगामी 2022 के चुनाव में पार्टी को एक नए मुकाम तक ले कर जाएगा. इस बार 57 सीटों का इतिहास दोहराया नहीं जाएगा, बल्कि एक नया इतिहास 57 सीटों से ज्यादा सीटें लाकर दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ऋषिकेश AIIMS में भर्ती
वहीं, बंशीधर भगत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे के बारे में बताया कि पूरे देश में राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रवास होना है. यह सौभाग्य की बात है कि इसकी शुरुआत उत्तराखंड से हो रही है. आगामी 5, 6 और 7 दिसंबर को जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष 14 अलग-अलग बैठकों में भाग लेंगे, जिसमें भाजपा के अलग-अलग स्तर के तमाम नेताओं से वह गहन मंथन करेंगे.