देहरादून: बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और सभी सांसदों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस से लड़ाई के दौरान पार्टी के कार्यों की समीक्षा की.
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तराखंड बीजेपी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लॉकडाउन के कारण आवागमन में शर्तों का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आम लोगों से संवाद के जो भी वैकल्पिक माध्यम हो सकते हैं, उनका अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए. ऑडियो-वीडियो और सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए 7 आग्रहों को लोगों तक पहुंचाएं. विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों और उनके प्रमुखों से निरंतर संवाद भी स्थापित करना है.
ये भी पढ़ें: सीएम बोले- मानवीय और व्यवहारिक आधार पर सुविधा उपलब्ध कराएं DM
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि कोरोना वायरस से जागरूक रहकर ही हम लड़ सकते हैं. मौजूदा स्थिति में कोरोना से 'जो डर गया, वो बच गया' जैसा कथन कहना सही होगा. ऐसे में हम केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों के प्रति लोगों को जागरुक कर रहे हैं और जरूरतमंदों की सहायता भी कर रहे हैं.