देहरादून: कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा खाद्य विभाग में इस बार गेहूं खरीद के मामले में पिछले 20 सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने कहा इस बार न तो किसान को तुलाई में कोई दिक्कत हुई और न ही भुगतान को लेकर देरी की गई. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा इस बार सभी किसानों का भुगतान एक सप्ताह के भीतर निपटाया गया है.
प्रदेश में गेहूं खरीद और भुगतान को लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री बंशीधर भगत ने विधानसभा में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
पढ़ें- उत्तराखंड भूकंप अलर्ट: भूचाल से पहले फोन पर बजेगा सायरन, देश का पहला एप लॉन्च
धान खरीद को लेकर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा विभाग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू की जाएगी. धान खरीद को लेकर पहली शर्त यह रखी गई है कि पहले महीने प्रदेश में ही धान खरीद होगी. इस दौरान प्रदेश के बाहर से धान खरीद नहीं की जाएगी.
पढ़ें- त्रिवेंद्र बोले शुरू होनी चाहिए चारधाम यात्रा, फ्री बिजली को बताया केजरीवाल का 'पासा'
वहीं, इसके अलावा धान खरीद में सपोर्ट प्राइस को भी बढ़ाया गया है. कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने बताया कि दोनों प्रकार के धान में ₹70 एमएसपी बढ़ाया गया है.