ऋषिकेश: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत शनिवार को ऋषिकेश क्षेत्र में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के लिए पहुंचे. इससे पहले उन्होंने नगर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो भी किया. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा के सीटों का आंकड़ा और बढ़ेगा.
विधानसभा क्षेत्र ऋषिकेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने रोड शो की शुरुआत दूनमार्ग स्थित नटराज चौक से की. इसके बाद वह दूनमार्ग से होते हुए हरिद्वार रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट पहुंचे. यहां आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की. कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने के चलते उन्होंने संबोधन में थकावट का भी जिक्र किया.
पढ़ें- इंदिरा हृदयेश ने BJP नेताओं को दी मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर उत्साह से लबरेज नजर आए. क्षेत्र के हर इलाके से भारी तादाद में कार्यकर्ता और पार्टी समर्थक इस कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान अग्रवाल ने दावा किया कि ऋषिकेश क्षेत्र में तकरीबन 100 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए गए हैं. बताया कि इस रकम में अकेले 26 करोड़ रुपए के काम सिर्फ पीडब्ल्यूडी के हैं, जिससे विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके तक पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. कुछ इलाकों में काम पूरा हो चुका है. जबकि, कुछ काम अभी होने बाकी है.
पढ़ें- क्या चुनाव तिथियां मोदी, शाह के सुझावों के अनुसार घोषित की गईं? : ममता
बता दें कि, बंशीधर ने कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कामकाज को सराहा. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रेमचंद अग्रवाल ने बहुत और बेहतर काम किया, जिसके लिए वह बधाई के हकदार हैं. उन्होंने कहा कि वह बहुत कुछ बोलना चाहते थे, लेकिन थकावट के चलते उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है. जिसके बाद भाजपा महामंत्री कुलदीप कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया. महामंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के सामने रखा और दोनों ने ही सरकारों की जमकर तारीफ भी की.