ETV Bharat / state

आपदा पीड़ितों से मिले बंशीधर भगत, अपना एक माह का वेतन देंगे - Uttarakhand Tragedy

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आपदाग्रस्त चमोली के तपोवन और रैणी गांव पहुंच कर पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें मदद का भरोसा दिया.

dehradun
बंशीधर भगत
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 9:19 AM IST

देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आपदाग्रस्त चमोली के तपोवन और रैणी गांव पहुंच कर पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें मदद का भरोसा दिया. इस मौके पर उन्होंने पीड़ितों के लिए अपने एक माह का वेतन आपदा राहत कोष में देने का भी ऐलान किया.

पीड़ितों को राहत राशि देंगे भगत.

भाजपा अध्यक्ष भगत ने कहा कि आपदा में जो जन हानि हुई है, उसकी तो कभी भरपाई नहीं हो सकती है लेकिन पीड़ितों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर आपदा राहत कार्यों में जुटी हुई हैं. आपदा राहत कार्यों का जायजा लेने के बाद भगत ने कहा कि आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राज्य पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां रेस्क्यू कार्यों में तत्परता से कार्य कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री दो दिन लगातार आपदा राहत कार्यों की समीक्षा के लिए डटे रहे. भगत ने कहा कि हालात को मुख्यमंत्री नजदीक से देख रहे हैं. बता दें कि, इससे पहले भी बंशीधर भगत कर्णप्रयाग में आपदा में मृतक कांस्टेबल मनोज चौधरी के घर पहुंचकर और रैणी गांव में आपदा में लापता हुए लोगों के घरों में जाकर परिजनों को सांत्वना दे चुके हैं.

पढ़ें: तपोवन टनल में ऑपरेशन जिंदगी जारी, जानें रेस्क्यू अभियान की चुनौतियां

भगत ने तपोवन में भाजयुमो के द्वारा चलाये जा रहे शिविर में खाद्यान्न सामग्री भी दी. भगत ने इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष चमोली रघुवीर बिष्ट, जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग दिनेश उनियाल के साथ राहत कार्यों पर चर्चा की. उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं को आपदा राहत कार्यों में जुटने को कहा.

देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आपदाग्रस्त चमोली के तपोवन और रैणी गांव पहुंच कर पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें मदद का भरोसा दिया. इस मौके पर उन्होंने पीड़ितों के लिए अपने एक माह का वेतन आपदा राहत कोष में देने का भी ऐलान किया.

पीड़ितों को राहत राशि देंगे भगत.

भाजपा अध्यक्ष भगत ने कहा कि आपदा में जो जन हानि हुई है, उसकी तो कभी भरपाई नहीं हो सकती है लेकिन पीड़ितों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर आपदा राहत कार्यों में जुटी हुई हैं. आपदा राहत कार्यों का जायजा लेने के बाद भगत ने कहा कि आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राज्य पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां रेस्क्यू कार्यों में तत्परता से कार्य कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री दो दिन लगातार आपदा राहत कार्यों की समीक्षा के लिए डटे रहे. भगत ने कहा कि हालात को मुख्यमंत्री नजदीक से देख रहे हैं. बता दें कि, इससे पहले भी बंशीधर भगत कर्णप्रयाग में आपदा में मृतक कांस्टेबल मनोज चौधरी के घर पहुंचकर और रैणी गांव में आपदा में लापता हुए लोगों के घरों में जाकर परिजनों को सांत्वना दे चुके हैं.

पढ़ें: तपोवन टनल में ऑपरेशन जिंदगी जारी, जानें रेस्क्यू अभियान की चुनौतियां

भगत ने तपोवन में भाजयुमो के द्वारा चलाये जा रहे शिविर में खाद्यान्न सामग्री भी दी. भगत ने इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट, जिलाध्यक्ष चमोली रघुवीर बिष्ट, जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग दिनेश उनियाल के साथ राहत कार्यों पर चर्चा की. उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं को आपदा राहत कार्यों में जुटने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.