ETV Bharat / state

Bank Holidays April 2022: कल से लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 5:41 PM IST

एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने रही है, लेकिन अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो फिर घर से निकलने से पहले आपके लिए ये जानना आवश्यक है कि कहीं आपका बैंक बंद तो नहीं. क्योंकि अप्रैल में पूरे 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holidays
Bank Holidays

देहरादून: एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाएगी. अप्रैल में गुड़ी पड़वा, आम्बेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्यौहारों की वजह से कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank band) रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays List of April 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है.

आरबीआई की इस लिस्‍ट के मुताबिक अगले महीने अप्रैल में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे, जिसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. इसी क्रम में कल से लगातार 5 दिन यानी 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ये छुट्टियां सभी जगह एक साथ नहीं पड़ेंगी.

राज्यों में अलग-अलग होते हैं अवकाश: 15 दिनों की इन छुट्टियों में से नौ अवकाश आरबीआई की अवकाश कैलेंडर में सूचीबद्ध हैं, जबकि अन्य साप्ताहिक अवकाश शनिवार और रविवार को रहेंगे. ऐसे में अगर आप अप्रैल में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो फिर एक बार छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

गौरतलब है कि बैंक की छुट्टियों के दौरान, ग्राहक अपने बैंक के काम को पूरा करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं. राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है.

जानिए किस दिन कहां रहेंगे बैंक बंद

  • 1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद
  • 2 अप्रैल – गुड़ी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 4 अप्रैल – सरिहुल- रांची में बैंक बंद
  • 5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद.

देख लें छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List April 2022)

  • 1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद
  • 2 अप्रैल – गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 4 अप्रैल – सरिहुल- रांची में बैंक बंद
  • 5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद
  • 9 अप्रैल – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
  • 10 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 14 अप्रैल – डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
  • 15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
  • 16 अप्रैल – बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद
  • 17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)21 अप्रैल – गड़िया पूजा- अगरतला में बैंक बंद
  • 23 अप्रैल – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
  • 24 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 29 अप्रैल – शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

देहरादून: एक अप्रैल से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो जाएगी. अप्रैल में गुड़ी पड़वा, आम्बेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्यौहारों की वजह से कुल 15 दिन बैंक बंद (Bank band) रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays List of April 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है.

आरबीआई की इस लिस्‍ट के मुताबिक अगले महीने अप्रैल में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे, जिसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. इसी क्रम में कल से लगातार 5 दिन यानी 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक बैंक बंद रहेंगे. हालांकि ये छुट्टियां सभी जगह एक साथ नहीं पड़ेंगी.

राज्यों में अलग-अलग होते हैं अवकाश: 15 दिनों की इन छुट्टियों में से नौ अवकाश आरबीआई की अवकाश कैलेंडर में सूचीबद्ध हैं, जबकि अन्य साप्ताहिक अवकाश शनिवार और रविवार को रहेंगे. ऐसे में अगर आप अप्रैल में बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो फिर एक बार छुट्टियों की पूरी लिस्ट चेक कर लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

गौरतलब है कि बैंक की छुट्टियों के दौरान, ग्राहक अपने बैंक के काम को पूरा करने के लिए नेट बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं. राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. दरअसल, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले त्योहारों पर भी निर्भर करती है.

जानिए किस दिन कहां रहेंगे बैंक बंद

  • 1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद
  • 2 अप्रैल – गुड़ी पड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 4 अप्रैल – सरिहुल- रांची में बैंक बंद
  • 5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद.

देख लें छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List April 2022)

  • 1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद
  • 2 अप्रैल – गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 4 अप्रैल – सरिहुल- रांची में बैंक बंद
  • 5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद
  • 9 अप्रैल – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
  • 10 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 14 अप्रैल – डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
  • 15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
  • 16 अप्रैल – बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद
  • 17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)21 अप्रैल – गड़िया पूजा- अगरतला में बैंक बंद
  • 23 अप्रैल – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
  • 24 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 29 अप्रैल – शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.