देहरादून: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड से चलने वाली परिवहन की बसों में नियम कायदे सख्त कर दिए गए हैं. अब अगर आपको देहरादून आईएसबीटी से दिल्ली के लिए परिवहन की बस में जाना है तो रास्ते में आपको कहीं भी उतारा नहीं जाएगा. यानी देहरादून आईएसबीटी से यात्री सीधे आईएसबीटी कश्मीरी गेट पहुंचकर ही उतरेंगे. इस दौरान रास्ते में न किसी सवारी को उतारा जाएगा और न ही चढ़ाया जाएगा.
देहरादून आईएसबीटी में यात्रियों की कोरोना जांच
वहीं, दिल्ली से उत्तराखंड परिवहन की बसों में बैठकर देहरादून आईएसबीटी पहुंचने वाले सभी यात्रियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम एंटीजन टेस्ट करेगी. दिल्ली से देहरादून पहुंचने वाले सभी यात्रियों के नाम पते नोट करने के बाद उन पर नजर रखी जाएगी.
पढ़ें- सतपाल महाराज ने औली में ओपन स्केटिंग रिंक का किया लोकार्पण
बिना मास्क के बस में प्रवेश नहीं
वहीं, दूसरी तरफ उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भी यही नियम लागू किया गया है. हल्द्वानी से यात्रियों को बस में बैठाने के बाद रुद्रपुर, काशीपुर जैसे अन्य स्टेशनों में नहीं उतारा जाएगा. उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा सभी बस स्टेशन मास्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना बढ़ते खतरे को देखते हुए लागू किये गये नियमों का सख्ती से पाल करवाया जाए. इतना ही नहीं सभी बस ड्राइवर और कंडक्टरों को सख्त हिदायत दे दी गई है कि बिना मास्क के सवारियों को बस में न बैठाया जाये.