देहरादून: कोरोनेशन जिला अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर इंटर्न (बीएएमएस छात्रा) ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता ने सीएमएस को लिखित शिकायत की है. साथ ही एक ऑडियो संदेश भी जारी किया है. वहीं, पीड़िता की शिकायत पर सीएमएस ने 9 सदस्यों की एक टीम बनाई है, जो मामले की जांच करेगी. दोषी पाए जाने पर डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
पीड़िता ऑडियो संदेश में बता रही है कि आरोपी वरिष्ठ डॉक्टर जेपी नौटियाल, जो प्रशासनिक कार्य भी देखते हैं, उसे काफी समय से परेशान कर रहे हैं. वह बोलचाल और शारीरिक रूप से भी शोषण करते हैं. वरिष्ठ डॉक्टर होने के चलते इंटर्न ने इस हरकत को पहले नजरअंदाज किया, लेकिन वह नहीं माने और उसे फोन करके भी परेशान किया. साथ ही अकेले कमरे पर आने को कहा. इसके अलावा डॉक्टर काम के दौरान उससे छेड़छाड़ करते हैं. इंटर्न अपने काम के सिलसिले में जब डॉक्टर के कमरे में गई तो तब भी उसने गलत हरकत की.
ये भी पढ़ें: नाबालिग को घर से भगाकर दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा, 30 हजार रुपए का जुर्माना
मामला सामने आने पर अस्पताल प्रशासन और अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मामले की जांच 9 सदस्यों की टीम को सौंपी गई. सीएमएस शिखा जंगपांगी ने कहा मामले की जांच की जा रही है, जो भी जांच में सामने आएगा, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
राजधानी में यह कोई पहला मामला नहीं, जब सीनियर डॉक्टर पर इतने गंभीर आरोप लगाए हैं. इस से पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके है, जिसमें मेडिकल छात्राओं द्वारा सीनियर डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अब यह आरोप कोरोनेशन अस्पताल के सीनियर डॉक्टर पर लगा है, इन आरोपों में प्रशासन की जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है, यह देखने वाली बात होगी.