ETV Bharat / state

President Election: देहरादून लाई गईं मतपेटियां, कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा पहुंचीं - Presidential election

18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसको लेकर सभी राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा बैलेट पेपर, बैलेट बॉक्स और चुनाव सामग्री को पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में देहरादून स्थित उत्तराखंड विधानसभा में भी कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियां लाई गई हैं.

President Election
राष्ट्रपति चुनाव
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 9:20 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 5:09 PM IST

देहरादून: राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां 'मिस्टर बैलेट बॉक्स' के साथ राज्यों में पहुंच रही हैं. चुनाव आयोग ने मंगलवार को कई राज्यों की पोलिंग पार्टियों को चुनाव में इस्तेमाल होने वाले बैलेट पेपर, बैलेट बॉक्स और चुनाव सामग्री को सीलबंद करके सौंपा है.

इसी क्रम में निर्वाचन आयोग से भेजी गई चुनाव सामग्री को कड़ी निगरानी में जौलीग्रांट हवाई अड्डे से विधानसभा तक पहुंचाया गया. राष्ट्रपति पद की गरिमा को देखते हुए चुनाव आयोग ने पोलिंग पार्टियों और बैलेट बॉक्स को लाने और ले जाने के लिए हवाई जहाज से खास इंतजाम किए हैं. बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा. वहीं, 21 जुलाई को मतगणना की तारीख निर्धारित है.

ये भी पढ़ें: संत बनने के लिए होने वाले इंटरव्यू पर बोले महंत रविंद्र पुरी, 'सिर्फ महामंडलेश्वर के लिए होगी परीक्षा'

बैलेट बॉक्स के लिए 'मिस्टर बैलेट बाक्स' के नाम के हवाई जहाज की अंग्रिम पंक्ति में अलग से एक सीट बुक कराई गई है. चुनाव आयोग ने इन बैलेट बॉक्स, बैलेट पेपर और चुनाव सामग्री की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम भी किए हैं. जो कड़ी सुरक्षा के साथ हवाई अड्डे तक पहुंचाया जा रहा है.

आगामी 18 जुलाई को विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है. भारत निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली से मंगलवार को राष्ट्रपति निर्वाचन से संबंधित मतपत्र, मतपेटियां, विशेष कलम और अन्य सीलबंद सामग्री उत्तराखंड राज्य विधानसभा 320 में भेज दी है. स्ट्रांग रूम में 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरे मैं भी रिकॉर्डिंग की जा रही है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के पर्यवेक्षण में यह निर्वाचन सामग्री सभी राज्यों में प्रेषित की गई.

देहरादून लाई गईं मतपेटियां

उत्तराखण्ड राज्य के लिए सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने यह निर्वाचन सामग्री प्राप्त की. सील बंद निर्वाचन सामग्री अधिकारियों की देखरेख में हवाई मार्ग से देहरादून पहुंची. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बैलेट बॉक्स की सुरक्षा के लिए विशेष एयर टिकट की व्यवस्था करते हुए निर्वाचन अधिकारी के बगल की सीट आरक्षित की गई थी. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सामग्री निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा सचिवालय में बनाये गए स्ट्रांग रूम में जमा की गई है. आयोग द्वारा प्राप्त मतपेटियों और महत्वपूर्ण निर्वाचन सामग्री को विधानसभा सचिवालय भवन स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है.

इसके साथ ही प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई है. सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 18 जुलाई चुनाव की तारीख तय की गई है, जो कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद जो भी बैलट बॉक्स और रिकॉर्ड सभी सुरक्षा की निगरानी में दिल्ली जाएंगे. साथ ही बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर राज्य पुलिस की तैनाती की गई है.

बता दें कि एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया है. द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं. अगर द्रौपदी मुर्मू देश की अगली राष्ट्रपति चुन ली जाती हैं तो वो भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनेंगी. साथ ही भारत की दूसरी महिला राष्ट्रपति भी होंगी. इसके अलावा वो ओडिशा से भी पहली राष्ट्रपति होंगी.

देहरादून: राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां 'मिस्टर बैलेट बॉक्स' के साथ राज्यों में पहुंच रही हैं. चुनाव आयोग ने मंगलवार को कई राज्यों की पोलिंग पार्टियों को चुनाव में इस्तेमाल होने वाले बैलेट पेपर, बैलेट बॉक्स और चुनाव सामग्री को सीलबंद करके सौंपा है.

इसी क्रम में निर्वाचन आयोग से भेजी गई चुनाव सामग्री को कड़ी निगरानी में जौलीग्रांट हवाई अड्डे से विधानसभा तक पहुंचाया गया. राष्ट्रपति पद की गरिमा को देखते हुए चुनाव आयोग ने पोलिंग पार्टियों और बैलेट बॉक्स को लाने और ले जाने के लिए हवाई जहाज से खास इंतजाम किए हैं. बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा. वहीं, 21 जुलाई को मतगणना की तारीख निर्धारित है.

ये भी पढ़ें: संत बनने के लिए होने वाले इंटरव्यू पर बोले महंत रविंद्र पुरी, 'सिर्फ महामंडलेश्वर के लिए होगी परीक्षा'

बैलेट बॉक्स के लिए 'मिस्टर बैलेट बाक्स' के नाम के हवाई जहाज की अंग्रिम पंक्ति में अलग से एक सीट बुक कराई गई है. चुनाव आयोग ने इन बैलेट बॉक्स, बैलेट पेपर और चुनाव सामग्री की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम भी किए हैं. जो कड़ी सुरक्षा के साथ हवाई अड्डे तक पहुंचाया जा रहा है.

आगामी 18 जुलाई को विधानसभा परिसर में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा. भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव को लेकर अपनी पूरी तैयारी कर ली है. भारत निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली से मंगलवार को राष्ट्रपति निर्वाचन से संबंधित मतपत्र, मतपेटियां, विशेष कलम और अन्य सीलबंद सामग्री उत्तराखंड राज्य विधानसभा 320 में भेज दी है. स्ट्रांग रूम में 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरे मैं भी रिकॉर्डिंग की जा रही है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के पर्यवेक्षण में यह निर्वाचन सामग्री सभी राज्यों में प्रेषित की गई.

देहरादून लाई गईं मतपेटियां

उत्तराखण्ड राज्य के लिए सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने यह निर्वाचन सामग्री प्राप्त की. सील बंद निर्वाचन सामग्री अधिकारियों की देखरेख में हवाई मार्ग से देहरादून पहुंची. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बैलेट बॉक्स की सुरक्षा के लिए विशेष एयर टिकट की व्यवस्था करते हुए निर्वाचन अधिकारी के बगल की सीट आरक्षित की गई थी. जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सामग्री निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा सचिवालय में बनाये गए स्ट्रांग रूम में जमा की गई है. आयोग द्वारा प्राप्त मतपेटियों और महत्वपूर्ण निर्वाचन सामग्री को विधानसभा सचिवालय भवन स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है.

इसके साथ ही प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई है. सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 18 जुलाई चुनाव की तारीख तय की गई है, जो कि सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद जो भी बैलट बॉक्स और रिकॉर्ड सभी सुरक्षा की निगरानी में दिल्ली जाएंगे. साथ ही बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर राज्य पुलिस की तैनाती की गई है.

बता दें कि एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना गया है. द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं. अगर द्रौपदी मुर्मू देश की अगली राष्ट्रपति चुन ली जाती हैं तो वो भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनेंगी. साथ ही भारत की दूसरी महिला राष्ट्रपति भी होंगी. इसके अलावा वो ओडिशा से भी पहली राष्ट्रपति होंगी.

Last Updated : Jul 13, 2022, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.