देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद अब केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ का भी आधुनिक तौर-तरीके के साथ से मास्टर प्लान बनने जा रहा है, जिसके बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए केदारनाथ के ऑनलाइन दर्शन के बाद बदरीनाथ धाम को भी केदारनाथ की तर्ज पर विकसित करने के निर्देश पीएमओ द्वारा दिए गए हैं, जिस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि आगामी 100 वर्षों को ध्यान में रखते हुए एक मास्टर प्लान बदरीनाथ के लिए तैयार किया जा रहा है.
पढ़ें- देश को मिलेंगे 333 जांबाज, जानिए उत्तराखंड से कितने कैडेट्स हो रहे पास
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि यह मास्टर प्लान केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ के लिए भी बनाया जाएगा. अभी एक मास्टर प्लान पर काम चल रहा है, जिसका जल्द ही प्रेजेंटेशन होगा. उसके बाद उसमें जो भी कमी होगी, उसको दूर किया जाएगा और इस तरह से जल्द ही बदरीनाथ का भी मास्टर प्लान केंद्र को भेजा जाएगा.