ETV Bharat / state

बदरीनाथ धाम के चार तालों की रखवाली का ये है राज, जानिए रोचक कथा - Badrinath Temple Story,

विश्वविख्यात बदरीनाथ धाम की धार्मिक और पौराणिक रुप में कई मान्यताएं हैं. लेकिन यहां हम एक ऐसी अनूठी परंपरा का जिक्र कर रहे हैं, जो सदियों से चली आ रही है. ऐसा माना जाता है कि ये परंपरा बदरीनाथ धाम की रखवाली करती है.

badrinath temple
बदरीनाथ धाम.
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 12:50 PM IST

देहरादून: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों का एलान हो गया है. इस साल 30 अप्रैल को शुभ मुहूर्त में बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं कपाट खुलने के बाद मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल जाएगा. वहीं आज हम इस धाम से जुड़ी एक रोचक परंपरा को बताने जा रहे हैं, जो अनूठी परंपरा सदियों से चली आ रही है. जिसका निर्वहन वर्तमान में भी पूरी शिद्दत के साथ होता है.

badrinath temple
बदरीनाथ धाम में देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु.

विश्वविख्यात बदरीनाथ धाम की धार्मिक और पौराणिक रुप में कई मान्यताएं हैं. लेकिन यहां हम एक ऐसी अनूठी परंपरा का जिक्र कर रहे हैं, जो सदियों से चली आ रही है. ऐसा माना जाता है कि ये परंपरा बदरीनाथ धाम की रखवाली करती है. हिमालय की विहंगम पहाड़ियों के बीच बसे बदरीनाथ धाम को बदरीनारायण मंदिर भी कहा जाता है. इस मंदिर में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. बदरीनाथ मंदिर की पूजा पद्धति अन्य मंदिरों से भिन्न है. पूजा-अर्चना करने के तरीके से अलावा यहां एक अनूठी परंपरा निभाई जाती है, जो सदियों से चली आ रही है. ये परंपराएं अपने-आप में बेहद अनोखी हैं.

badrinath temple
फूलों से सजा बदरीनाथ धाम.

पढ़ें-ऋषिकेश: बसंतोत्सव का आगाज, पहले दिन दिखी उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक

मंदिर की रखवाली का राज

चार तालों का मंदिर की रखवाली का राजबदरीनाथ मंदिर के कपाट में चार ताले लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. ऐसा माना जाता है कि ये चार ताले मंदिर की रखवाली करते हैं. शीतकाल में जब धाम के कपाट बंद किए दिए जाते हैं, उस दौरान मंदिर के कपाट पर अलग-अलग चार ताले लगाए जाते हैं. इन तालों की चाबियां एक दूसरे से भिन्न होती हैं. जब बदरीनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं, उस दौरान मंदिर के कपाटों पर लगे चार तालों की चाबियों को लेकर संबंधित प्रतिनिधि बदरीनाथ मंदिर में मौजूद होते हैं. प्रतिनिधियों के मौजूदगी में ही एक-एक करके इन चार तालों को खोला जाता है.

सुरक्षित रखी जाती हैं चाबियां

बदरीनाथ मंदिर के कपाट पर लगने वाला पहला ताला टिहरी के महाराजा का प्रतिनिधि लगाता है. दूसरा ताला डिमरी समाज का प्रतिनिधि लगाता है. ऐसे ही तीसरा ताला पांडुकेश्वर हक-हकूकधारियों के प्रतिनिधि द्वारा लगाया जाता है. जबकि चौथा ताला बदरी-केदार मंदिर समिति का होता है, इनकी चाबी बदरी-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधि के पास सुरक्षित रखी जाती है.

देहरादून: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों का एलान हो गया है. इस साल 30 अप्रैल को शुभ मुहूर्त में बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. वहीं कपाट खुलने के बाद मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल जाएगा. वहीं आज हम इस धाम से जुड़ी एक रोचक परंपरा को बताने जा रहे हैं, जो अनूठी परंपरा सदियों से चली आ रही है. जिसका निर्वहन वर्तमान में भी पूरी शिद्दत के साथ होता है.

badrinath temple
बदरीनाथ धाम में देश-विदेश से आते हैं श्रद्धालु.

विश्वविख्यात बदरीनाथ धाम की धार्मिक और पौराणिक रुप में कई मान्यताएं हैं. लेकिन यहां हम एक ऐसी अनूठी परंपरा का जिक्र कर रहे हैं, जो सदियों से चली आ रही है. ऐसा माना जाता है कि ये परंपरा बदरीनाथ धाम की रखवाली करती है. हिमालय की विहंगम पहाड़ियों के बीच बसे बदरीनाथ धाम को बदरीनारायण मंदिर भी कहा जाता है. इस मंदिर में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. बदरीनाथ मंदिर की पूजा पद्धति अन्य मंदिरों से भिन्न है. पूजा-अर्चना करने के तरीके से अलावा यहां एक अनूठी परंपरा निभाई जाती है, जो सदियों से चली आ रही है. ये परंपराएं अपने-आप में बेहद अनोखी हैं.

badrinath temple
फूलों से सजा बदरीनाथ धाम.

पढ़ें-ऋषिकेश: बसंतोत्सव का आगाज, पहले दिन दिखी उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक

मंदिर की रखवाली का राज

चार तालों का मंदिर की रखवाली का राजबदरीनाथ मंदिर के कपाट में चार ताले लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. ऐसा माना जाता है कि ये चार ताले मंदिर की रखवाली करते हैं. शीतकाल में जब धाम के कपाट बंद किए दिए जाते हैं, उस दौरान मंदिर के कपाट पर अलग-अलग चार ताले लगाए जाते हैं. इन तालों की चाबियां एक दूसरे से भिन्न होती हैं. जब बदरीनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं, उस दौरान मंदिर के कपाटों पर लगे चार तालों की चाबियों को लेकर संबंधित प्रतिनिधि बदरीनाथ मंदिर में मौजूद होते हैं. प्रतिनिधियों के मौजूदगी में ही एक-एक करके इन चार तालों को खोला जाता है.

सुरक्षित रखी जाती हैं चाबियां

बदरीनाथ मंदिर के कपाट पर लगने वाला पहला ताला टिहरी के महाराजा का प्रतिनिधि लगाता है. दूसरा ताला डिमरी समाज का प्रतिनिधि लगाता है. ऐसे ही तीसरा ताला पांडुकेश्वर हक-हकूकधारियों के प्रतिनिधि द्वारा लगाया जाता है. जबकि चौथा ताला बदरी-केदार मंदिर समिति का होता है, इनकी चाबी बदरी-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधि के पास सुरक्षित रखी जाती है.

Intro:नरेंद्र नगर -आज बसंत पंचमी के शुभ दिन पर प्राचीन परंपरा अनुसार नरेंद्र नगर स्थित राजवंश के राज महल मे कुल पुरोहितो द्वारा विधि विधान से पंचांग गणना कर बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई साथ ही गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा की तिथि भी तय की गई!Body:गाडु घड़ा तेल कलश यात्रा 18 अप्रैल कोConclusion:यात्रा वर्ष 2020 श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि टिहरी राजदरबार नरेन्द्र नगर में बसंत पंचमी 29 जनवरी(15 गते माघ) को तय की गई। समारोह में टिहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह ,आचार्य कृष्णकांत उनियाल ,कुलपुरोहित संपूर्णानंद जोशी ,नगर पालिका अध्यक्ष ठाकुर राजेंद्र विक्रम सिंह पवार सहित श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद रहें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.