ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा का सबको बेसब्री से इंतजार, देखें कैसी तैयारी है इस बार - Uttarakhand Chardham Yatra 2022

उत्तराखंड चारधाम यात्रा का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस बार प्रदेश में 3 मई से यात्रा सीजन शुरू हो रहा है. उससे पहले मंदिर समिति, सरकार और जिला प्रशासन सभी चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुट गये हैं. चारधाम यात्रा की तैयारियों को लिए 15 अप्रैल की डेडलाइन तय की गई है.

badri-kedar-temple-committee-has-started-preparations-for-uttarakhand-chardham-yatra-2022
देखें, इस बार कैसी रहने वाली हैं तैयारियां
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 6:55 PM IST

देहरादून: लंबे समय के बाद उत्तराखंड में चारधाम यात्रा फुल फ्लैश शुरू होने जा रही है. यात्रा सीजन को लेकर पूरा प्रदेश पलक पांवड़े बिछाए बैठा है. वहीं, यात्रा से जुड़े एडमिनिस्ट्रेशन मंदिर समिति और पर्यटन विभाग ने भी अभी से यात्रा की तैयारियों को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है. अधिकारियों की मानें तो यात्रा सीजन शुरू होने से पहले प्रदेश में यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. 15 अप्रैल से पहले सड़क, बिजली, पानी और सभी जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिये गये हैं.

कोविड की दुश्वारियों के बाद भव्य यात्रा सीजन की उम्मीद: उत्तराखंड में ऑफिशियल तौर से यात्रा सीजन की शुरुआत 3 मई 2022 से हो जाएगी. विधानसभा चुनाव से फारिग हुआ शासन-प्रशासन अब यात्रा सीजन की पुरजोर तैयारियों में जुट चुका है. गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि इस बार यात्रा सीजन को लेकर पूरा प्रदेश बेहद आशावान है. गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार के अनुसार पिछले 2 सालों से कोविड-19 वायरस महामारी के चलते यात्रा सीजन प्रभावी तौर पर नहीं चल पाया था.

इस बार अब जैसे-जैसे कोविड-19 महामारी का असर कम होता जा रहा है, यात्रा को लेकर उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं. यह उम्मीद केवल सरकार ही नहीं बल्कि यात्रा से जुड़े तमाम वर्ग लगाए हुए हैं, जिसमें होटल व्यवसाय तमाम छोटे से लेकर बड़े व्यापारी वर्ग घोड़े-खच्चर और यात्रा रूट से जुड़े तमाम लोग शामिल हैं.

देखें, इस बार कैसी रहने वाली हैं तैयारियां

पढ़ें- चिदानंद मुनि द्वारा किया गया अतिक्रमण 23 दिनों में होगा ध्वस्त, कोर्ट का आदेश

यात्रा मार्ग पर अभी भी बर्फ: गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने बताया इस बार बेहद अच्छी बर्फबारी देखने को मिली है. यही वजह है कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौजूद धामों के मार्ग अभी भी बर्फ से पटे पड़े हैं. गढ़वाल आयुक्त के अनुसार मंदिरों के मार्गों से बर्फ हटाने का काम जारी है. खासतौर से पैदल मार्गों पर तकरीबन 1 मीटर चौड़ाई का रास्ता खोला जा रहा है, ताकि आवाजाही और जरूरत का सामान लाया ले जाया जा सके. इसके अलावा सड़क मार्गों को लेकर भी जिलाधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

बदरी-केदार मंदिर समिति संभालेगी कमान: तमाम गतिरोध के बाद बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की जिम्मेदारी एक बार फिर से बदरी-केदार मंदिर समिति को दे दी गई है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि 2019 में देवस्थानम बोर्ड आने के बाद एक सीजन ही देवस्थानम बोर्ड अपनी सेवाएं दे पाया था. वह भी शुरुआती तौर पर और उसके बाद 2 साल कोरोना महामारी के बीच निकले. अब जब सीजन के फुल फ्लैश होने की उम्मीद है, उससे ठीक पहले बीकेटीसी (बदरी-केदार मंदिर समिति) को जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें- हाईकोर्ट ने रायवाला से भोगपुर के बीच गंगा में खनन पर लगाई रोक, सरकार से जवाब भी मांगा

उत्तराखंड सरकार ने बीजेपी नेता अजेंद्र अजेय को बीकेटीसी के अध्यक्ष की कमान सौंपी है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां चरम पर हैं. पूरी मंदिर समिति एक भव्य यात्रा सीजन के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इस बार कोविड-19 की दुश्वारियां कम होने के बाद पर्यटन विभाग एक ऐसा एप्लीकेशन डेवलप करेगा, जिसमें सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन होगा. इसी एप के जरिए सभी विभाग कनेक्टेड रहेंगे. विभाग ने बताया गया कि इस अत्याधुनिक एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रा को बेहद सुगम और सरल बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. संवाद के लिए यह एप्लीकेशन बेहद मुफीद रहने वाला है. इसके अलावा पर्यटन विभाग अपने सभी गेस्ट हाउसेस और पर्यटक स्थलों को भी चाक-चौबंद करने में जुटा हुआ है.

पढ़ें- हाथ में बम फोड़ने वाले कांग्रेस नेता ने अब पड़ोसी की दुकान का बोर्ड फाड़ा, गिरफ्तार

15 अप्रैल तक होगी तैयारियां पूरी: अधिकारियों की मानें तो यात्रा सीजन 3 मई से शुरू होने से पहले प्रदेश यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर लेगा. गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने बताया कि लाइन डिपार्टमेंट से जुड़े सभी अधिकारियों को 15 अप्रैल तक की डेडलाइन दी गई है. 15 अप्रैल से पहले सड़क, बिजली, पानी और सभी जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. 15 अप्रैल तक चारधाम यात्रा सीजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. उसके बाद 3 मई से यात्रा शुरू होगी.

पढ़ें- अनुपमा रावत की जीत से इतना खुश हुआ समर्थक हाथ पर फोड़ दिया 'बम' !

अधिकारियों का मानना है कि इस बार यात्रा अपने वृहद स्वरूप में रहने वाली है. पिछले 2 सालों से यात्रा में कई सारी पाबंदियां थी. जिस कारण यात्री चारधाम यात्रा नहीं कर पा रहे थे. इस बार नये जोश और उम्मीद के साथ चारधाम यात्रा होगी. जिससे सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त होंगे.

देहरादून: लंबे समय के बाद उत्तराखंड में चारधाम यात्रा फुल फ्लैश शुरू होने जा रही है. यात्रा सीजन को लेकर पूरा प्रदेश पलक पांवड़े बिछाए बैठा है. वहीं, यात्रा से जुड़े एडमिनिस्ट्रेशन मंदिर समिति और पर्यटन विभाग ने भी अभी से यात्रा की तैयारियों को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है. अधिकारियों की मानें तो यात्रा सीजन शुरू होने से पहले प्रदेश में यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. 15 अप्रैल से पहले सड़क, बिजली, पानी और सभी जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिये गये हैं.

कोविड की दुश्वारियों के बाद भव्य यात्रा सीजन की उम्मीद: उत्तराखंड में ऑफिशियल तौर से यात्रा सीजन की शुरुआत 3 मई 2022 से हो जाएगी. विधानसभा चुनाव से फारिग हुआ शासन-प्रशासन अब यात्रा सीजन की पुरजोर तैयारियों में जुट चुका है. गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि इस बार यात्रा सीजन को लेकर पूरा प्रदेश बेहद आशावान है. गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार के अनुसार पिछले 2 सालों से कोविड-19 वायरस महामारी के चलते यात्रा सीजन प्रभावी तौर पर नहीं चल पाया था.

इस बार अब जैसे-जैसे कोविड-19 महामारी का असर कम होता जा रहा है, यात्रा को लेकर उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं. यह उम्मीद केवल सरकार ही नहीं बल्कि यात्रा से जुड़े तमाम वर्ग लगाए हुए हैं, जिसमें होटल व्यवसाय तमाम छोटे से लेकर बड़े व्यापारी वर्ग घोड़े-खच्चर और यात्रा रूट से जुड़े तमाम लोग शामिल हैं.

देखें, इस बार कैसी रहने वाली हैं तैयारियां

पढ़ें- चिदानंद मुनि द्वारा किया गया अतिक्रमण 23 दिनों में होगा ध्वस्त, कोर्ट का आदेश

यात्रा मार्ग पर अभी भी बर्फ: गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने बताया इस बार बेहद अच्छी बर्फबारी देखने को मिली है. यही वजह है कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौजूद धामों के मार्ग अभी भी बर्फ से पटे पड़े हैं. गढ़वाल आयुक्त के अनुसार मंदिरों के मार्गों से बर्फ हटाने का काम जारी है. खासतौर से पैदल मार्गों पर तकरीबन 1 मीटर चौड़ाई का रास्ता खोला जा रहा है, ताकि आवाजाही और जरूरत का सामान लाया ले जाया जा सके. इसके अलावा सड़क मार्गों को लेकर भी जिलाधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

बदरी-केदार मंदिर समिति संभालेगी कमान: तमाम गतिरोध के बाद बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की जिम्मेदारी एक बार फिर से बदरी-केदार मंदिर समिति को दे दी गई है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि 2019 में देवस्थानम बोर्ड आने के बाद एक सीजन ही देवस्थानम बोर्ड अपनी सेवाएं दे पाया था. वह भी शुरुआती तौर पर और उसके बाद 2 साल कोरोना महामारी के बीच निकले. अब जब सीजन के फुल फ्लैश होने की उम्मीद है, उससे ठीक पहले बीकेटीसी (बदरी-केदार मंदिर समिति) को जिम्मेदारी दी गई है.

पढ़ें- हाईकोर्ट ने रायवाला से भोगपुर के बीच गंगा में खनन पर लगाई रोक, सरकार से जवाब भी मांगा

उत्तराखंड सरकार ने बीजेपी नेता अजेंद्र अजेय को बीकेटीसी के अध्यक्ष की कमान सौंपी है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां चरम पर हैं. पूरी मंदिर समिति एक भव्य यात्रा सीजन के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इस बार कोविड-19 की दुश्वारियां कम होने के बाद पर्यटन विभाग एक ऐसा एप्लीकेशन डेवलप करेगा, जिसमें सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेशन होगा. इसी एप के जरिए सभी विभाग कनेक्टेड रहेंगे. विभाग ने बताया गया कि इस अत्याधुनिक एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रा को बेहद सुगम और सरल बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. संवाद के लिए यह एप्लीकेशन बेहद मुफीद रहने वाला है. इसके अलावा पर्यटन विभाग अपने सभी गेस्ट हाउसेस और पर्यटक स्थलों को भी चाक-चौबंद करने में जुटा हुआ है.

पढ़ें- हाथ में बम फोड़ने वाले कांग्रेस नेता ने अब पड़ोसी की दुकान का बोर्ड फाड़ा, गिरफ्तार

15 अप्रैल तक होगी तैयारियां पूरी: अधिकारियों की मानें तो यात्रा सीजन 3 मई से शुरू होने से पहले प्रदेश यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर लेगा. गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने बताया कि लाइन डिपार्टमेंट से जुड़े सभी अधिकारियों को 15 अप्रैल तक की डेडलाइन दी गई है. 15 अप्रैल से पहले सड़क, बिजली, पानी और सभी जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. 15 अप्रैल तक चारधाम यात्रा सीजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. उसके बाद 3 मई से यात्रा शुरू होगी.

पढ़ें- अनुपमा रावत की जीत से इतना खुश हुआ समर्थक हाथ पर फोड़ दिया 'बम' !

अधिकारियों का मानना है कि इस बार यात्रा अपने वृहद स्वरूप में रहने वाली है. पिछले 2 सालों से यात्रा में कई सारी पाबंदियां थी. जिस कारण यात्री चारधाम यात्रा नहीं कर पा रहे थे. इस बार नये जोश और उम्मीद के साथ चारधाम यात्रा होगी. जिससे सारे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त होंगे.

Last Updated : Mar 17, 2022, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.