मसूरी: देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लागू है. ऐसे में मंगलवार को लंढोर छावनी परिषद के उपाध्यक्ष पद पर बादल प्रकाश की ताजपोशी की गई. इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का खासा ध्यान रखा गया. वहीं इस मौके पर ब्रिगेडियर एस एन सिंह के द्वारा नवनियुक्त उपाध्यक्ष को गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई. इस मौके पर मौजूद अधिकारियों और सभासदों ने नवनियुक्त उपाध्यक्ष को बधाई दी.
नवनियुक्त उपाध्यक्ष बादल प्रकाश ने मीडिया से कहा कि जनता के सहयोग से उपाध्यक्ष बने हैं. ऐसे में वह कोशिश करेंगे कि वह जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरे. उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में स्वच्छता, पार्किंग, पर्यटक स्थलों को विकसित करने के साथ संपूर्ण छावनी में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराना है. इसके साथ छावनी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे.
पढ़ें- देहरादून: ऑयल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर राख
वहीं नवनियुक्त उपाध्यक्ष बादल प्रकाश ने कहा कि मसूरी छावनी क्षेत्र को देश का सर्वश्रेष्ठ कैंट क्षेत्र बनाना है. जिसको लेकर मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर के द्वारा कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव तैयार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द सभी सभासदों के साथ मिलकर छावनी क्षेत्र को विकसित करने के सभी प्रस्तावों पर विचार विमर्श कर जल्द काम शुरू करवाया जाएगा.