विकासनगर: कालसी चकराता मोटर मार्ग से शंभू चौकी दोदोऊ पंजिया मोटर मार्ग इन दिनों खस्ताहाल है. भूस्खलन के कारण मार्ग पर जगह-जगह मलबा जमा हो गया है, जिसके कारण वाहन चालकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मलबे के कारण ये मार्ग जगह-जगह पर काफी संकरा हो गया है और इस मार्ग पर दुर्घटना की संभावना बनी हुई है.
कालसी चकराता मोटर मार्ग से शंभू चौकी दोदोऊ पंजिया मोटर मार्ग करीब 10 किलोमीटर लंबा है. इस मार्ग से ही इलाके के किसान कृषि उपज मंडी तक पहुंचाते हैं. मगर मार्ग के खस्ताहाल होने से उन्हें भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- चमोली आपदा की कहानी, 95 साल की अम्मा की जुबानी
ग्रामीण कुंदन सिंह ने बताया कि ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग की मिलीभगत से मार्ग की दयनीय स्थिति हो गई है. कई बार विभागीय अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया गया है, मगर फिर भी इसमें कोई सुधार नहीं किया गया है. ग्रामीणों ने विभाग से मार्ग की चौड़ाई व मार्ग पर पड़े मलबे हटाने की मांग की है.