ETV Bharat / state

रामदेव के हाथों की ऐसी सफाई, दरांती ली और फटाफट कर दी गेहूं की कटाई - Swami Ramdev

बाबा रामदेव बुधवार को खेत पहुंचकर खेत में गेंहू की कटाई की. साथ ही शिष्यों को कटाई के तरीके बताए.

dehradun
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 5:59 PM IST

देहरादून: चुनावी दौर में नेता वोट के लालच में जनता को लुभाने नित नए तरीक ढूंढ रहे हैं. बीते दिनों मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को किसानों के बीच गेहूं काटते हुए देखा गया था. वहीं, इस कड़ी में अब स्वामी रामदेव का नाम भी जुड़ गया है.

नेताओं के बाद अब स्वामी रामदेव ने काटा गेहूं

पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. ऐसे में इनदिनों बाबा रामदेव खुद को राजनीतिक मुद्दों से दूर किये हुए हैं और अपना ज्यादातर समय पतंजलि योगपीठ में ही बिता रहे हैं. बुधवार सुबह योग गुरु स्वामी रामदेव अपनी पतंजलि योगपीठ फेज-टू में घूमने निकले थे. उस समय खेतों में गेहूं काटने का काम चल रहा था. यह देख बाबा रामदेव खुद भी गेहूं काटने में जुट गए. साथ ही आसपास खड़े शिष्य यह देखकर हैरान हो गए.

पढ़ें: ऐसे कैसे शुरू होगी चारधाम यात्रा: धूल भरी सड़कें, रास्तों में गड्ढे

वहीं, बाबा रामदेव को इस तरह गेहूं काटता देख उनके शिष्य भी हैरान रह गए. इसके बाद रामदेव ने अपने शिष्यों को गेहूं कटाई के तरीके बताए. जिसके बाद शिष्यों ने उनसे आशीर्वाद लिया.

देहरादून: चुनावी दौर में नेता वोट के लालच में जनता को लुभाने नित नए तरीक ढूंढ रहे हैं. बीते दिनों मथुरा से सांसद हेमा मालिनी को किसानों के बीच गेहूं काटते हुए देखा गया था. वहीं, इस कड़ी में अब स्वामी रामदेव का नाम भी जुड़ गया है.

नेताओं के बाद अब स्वामी रामदेव ने काटा गेहूं

पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. ऐसे में इनदिनों बाबा रामदेव खुद को राजनीतिक मुद्दों से दूर किये हुए हैं और अपना ज्यादातर समय पतंजलि योगपीठ में ही बिता रहे हैं. बुधवार सुबह योग गुरु स्वामी रामदेव अपनी पतंजलि योगपीठ फेज-टू में घूमने निकले थे. उस समय खेतों में गेहूं काटने का काम चल रहा था. यह देख बाबा रामदेव खुद भी गेहूं काटने में जुट गए. साथ ही आसपास खड़े शिष्य यह देखकर हैरान हो गए.

पढ़ें: ऐसे कैसे शुरू होगी चारधाम यात्रा: धूल भरी सड़कें, रास्तों में गड्ढे

वहीं, बाबा रामदेव को इस तरह गेहूं काटता देख उनके शिष्य भी हैरान रह गए. इसके बाद रामदेव ने अपने शिष्यों को गेहूं कटाई के तरीके बताए. जिसके बाद शिष्यों ने उनसे आशीर्वाद लिया.

Intro:एक्सक्लूसिव

खेत में पहुंचकर गेहूं काटने लगे वह गुरु स्वामी रामदेव




चुनावी दौर में नेताओं का जनता को लुभाने का तरीका आए दिन खूब चर्चा में है बीते दिनों मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने गेहूं काटे तो उनके बाद कई नेताओं ने किसानों के पास जाकर अपनी चुनावी बिसात बिछाने का काम किया अब इस कड़ी में स्वामी रामदेव का नाम भी जुड़ गया है राजनीति मुद्दों से इन चुनावों में दूर-दूर से रहने वाले योग गुरु स्वामी रामदेव इन दिनों हरिद्वार की अपनी पतंजलि योगपीठ में ही ज्यादातर समय बिता रहे हैं



आज सुबह योग गुरु स्वामी रामदेव अपनी पतंजलि योगपीठ फेस टू में जब घूमने के लिए निकले तो उन्होंने देखा कि उनके खेतों में उनके शिष्य गेहूं काटने का काम कर रहे थे यह देखकर स्वामी रामदेव पहले तो उनको काफी देर तक देखते रहे लेकिन जब उन्हें लगा कि गेहूं की कटाई ठीक से नहीं हो रही है तो खुद स्वामी रामदेव इस काम में जुट गए


Body:योग गुरु स्वामी रामदेव ने अपनी पोती को कमर से बांदा और हाथों में पाठल लेकर अपने शिष्य को गेहूं काटना सिखाने लगे योग गुरु स्वामी रामदेव ने काफी देर तक अपने भी खेतों के गेहूं काटे और अपने शिष्यों को यह बताया कि गेहूं की कटाई किस तरह से की जाती है


आसपास खड़ी उनके शिष्य भी हैरान थे स्वामी रामदेव ने पलभर में ही अच्छी खासी कटाई कर दी थी योग गुरु स्वामी रामदेव बीच-बीच में उन्हें यह भी बता रहे थे कि अगर इस तरह से एक गेहूं की कटाई करोगे तो ना केवल जल्दी गेहूं की कटाई होगी बल्कि हाथ कटने का भी डर नहीं रहेगा


Conclusion:इस तेरे बाप की है को देखने के बाद स्वामी रामदेव की तरह ही उनके शिष्य भी गेहूं की कटाई करने लगे और बाद में जाते-जाते स्वामी रामदेव उन्हें खेती करने और कैसे खेती की जाती है इसकी सलामी देते बने योग गुरु स्वामी रामदेव की शिष्य ने जरा भी देर नहीं की और उनके इस ज्ञान के बाद उनके चरणों में सर झुका कर उनको नमस्कार भी किया
Last Updated : Apr 24, 2019, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.