देहरादून: अटल आयुष्मान योजना कोरोना मरीजों के लिए नई राहत लेकर आई है. योजना के तहत अब ऐसे मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा, जिन्हें प्लाज्मा या प्लेटलेट्स की जरूरत होगी. दरअसल, आयुष्मान योजना के तहत प्लाज्मा, प्लेटलेट को कैशलेस सुविधा में जोड़ दिया गया है.
अटल आयुष्मान योजना के तहत अब प्लाज्मा और प्लेटलेट्स की भी कैशलेस सुविधा मिलेगी. बता दें, राज्य में हाल ही में सरकार ने प्लाज्मा और प्लेटलेट्स के रेट तय किए हैं. अब प्लाज्मा और प्लेटलेट्स चढ़ाने वाले मरीजों को इसके लिए भुगतान करना होगा. मरीजों पर पड़ने वाले इस बोझ को देखते हुए आयुष्मान योजना में गोल्डन कार्ड धारियों को फायदा देने की कोशिश की गई है.
पढ़ें- ग्रामीणों को सुरक्षा और सम्मान दिलाएगी स्वामित्व योजना : पीएम
जानकारी के अनुसार, अब योजना में प्लेटलेट्स और प्लाज्मा चढ़ाने वाले मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत पूरा फायदा दिया जाएगा. इसके लिए राज्य स्मार्ट योजना से जुड़े अधिकारियों ने प्रस्ताव भी भेज दिया है. योजना के तहत प्लाज्मा और प्लेटलेट्स के लिए अलग से व्यवस्था की गई है.