मसूरी/रुद्रपुर: अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह की कवायद पहाड़ों की रानी मसूरी में तेज हो गई है. इसको लेकर अलग-अलग आयोजनों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. पांच दिन बाद शुरू होने जा रहे साप्ताहिक धन संग्रह अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को विश्व हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद एवं हिंदूवादी संगठनों द्वारा रैली निकाली गई.
रैली मसूरी के लंढौर गुरूद्वारा से होते हुए मसूरी पिक्चर पैलेस होते हुए गांधी चौक पहुंची. इस दौरान राम भक्तों ने भगवान राम के नारे लगाए. सैकड़ों राम भक्त बाइकों में और पैदल चलकर लोगों से दान की अपील की. पूरे रास्ते श्रीराम के नाम का जयघोष होता रहा.
इस दौरान लोगों ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का भव्य निर्माण होना है. इसके लिए धन की आवश्यकता है. मंदिर से सभी की आस्था जुड़ी हुई है. यही वजह है कि इस निर्माण में देश के प्रत्येक हिंदू का सहयोग लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी से शुरू हुए धन संग्रह अभियान 5 फरवरी तक चलेगा चलाया. हर हिंदू से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग लिया जाएगा.
रुद्रपुर में भी निकाली गई जन जागरुकता रैली
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर रूद्रपुर में रैली निकाली गई. इस दौरान राम भक्तों ने श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की. रैली मोदी मैदान से होते हुए इन्दिरा चौक, गाबा चौक, अग्रसेन चौक होते हुए रिंग रोड आवास विकास होते हुए किच्छा बाईपास पहुंची.