ETV Bharat / state

वन्य जीव सप्ताह: मसूरी में निकाली गई जागरूकता रैली, NTCA की रैली पहुंची हरिद्वार

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 7:43 PM IST

वन्य जीव सप्ताह को लेकर वन विभाग ने मसूरी में जागरूकता रैली निकाली. रैली को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने हरी झंडी दिखाई. इस दौरान लोगों को वन्य जीवों के बचाव और वनों को संरक्षित करने के लिए जागरुक किया गया.

Mussoorie awareness rally
Mussoorie awareness rally

मसूरी: वन विभाग उत्तराखंड के द्वारा वन्य जीव सप्ताह को लेकर मसूरी में जागरूकता रैली निकाली गई. इसमे स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न माध्यमों वन संरक्षण के साथ वन्य जीवों के बचाव को लेकर जागरुक किया. मसूरी वन विभाग और स्कूली बच्चों के द्वारा मसूरी झूलाघर से गांधी चौक तक जागरूकता रैली निकाली गई. मसूरी झूलाघर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी देते हुए सभी लोगों से वन संरक्षण की अपील की.

इस मौके पर गणेश जोशी ने कहा कि 1 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में वन्यजीव सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत मसूरी में रैली निकालकर लोगों को वन संरक्षण और वन्यजीव बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने मसूरी और आसपास के क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीके से हो रहे विकास को लेकर भी चिंता जाहिर की.

वन्य जीव सप्ताह के तहत जागरूकता रैली.

उन्होंने कहा कि लगातार अंधाधुंध पेड़ों को काटा जा रहा है. देहरादून से मसूरी आने वाले पहाड़ियों और सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मसूरी के पहाडों को काटकर कंक्रीट का जंगल बनता जा रहा है. पूर्व में देहरादून में भी पंखे की जरूरत नहीं पड़ती थी. परंतु आज मसूरी में भी लगातार गर्मी बढ़ रही है और यहां पर भी पंखे की जरूरत पड़ रही है.

उन्होंने कहा कि वनों को बचाने के लिए हम सबको प्रयास करना होगा, जिससे कि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लोग अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं. उसी तरीके से पेड़ों का भी पालन पोषण करना होगा और पेड़ों को भी अपने परिवार का हिस्सा मानना होगा.

पढ़ें- PM मोदी का 7 अक्टूबर को उत्तराखंड का दौरा प्रस्तावित, आधिकारिक घोषणा का इंतजार

राजाजी टाइगर रिजर्व में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम मनाया गया. इस दौरान पार्क की चीला रेंज में पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एनटीसीए (National Tiger Conservation Authority) की जागरूकता रैली हरिद्वार पहुंची. राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डीके सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बाघों के संरक्षण व संवर्धन की जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली जा रही है.

यूपी के पीलीभीत से आई रैली को पार्क के सभी रेंज में ले जाया जाएगा. देश के 51 टाइगर रिजर्व में इस रैली को निकाला जाएगा. उत्तराखंड में आगामी तीन अक्टूबर को कॉर्बेट पार्क में इस रैली का आखिरी पड़ाव होगा. 8 अक्टूबर को रणथंभौर पार्क में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर इस रैली का समापन किया जाएगा.

मसूरी: वन विभाग उत्तराखंड के द्वारा वन्य जीव सप्ताह को लेकर मसूरी में जागरूकता रैली निकाली गई. इसमे स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न माध्यमों वन संरक्षण के साथ वन्य जीवों के बचाव को लेकर जागरुक किया. मसूरी वन विभाग और स्कूली बच्चों के द्वारा मसूरी झूलाघर से गांधी चौक तक जागरूकता रैली निकाली गई. मसूरी झूलाघर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी देते हुए सभी लोगों से वन संरक्षण की अपील की.

इस मौके पर गणेश जोशी ने कहा कि 1 अक्टूबर से पूरे प्रदेश में वन्यजीव सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत मसूरी में रैली निकालकर लोगों को वन संरक्षण और वन्यजीव बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने मसूरी और आसपास के क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीके से हो रहे विकास को लेकर भी चिंता जाहिर की.

वन्य जीव सप्ताह के तहत जागरूकता रैली.

उन्होंने कहा कि लगातार अंधाधुंध पेड़ों को काटा जा रहा है. देहरादून से मसूरी आने वाले पहाड़ियों और सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मसूरी के पहाडों को काटकर कंक्रीट का जंगल बनता जा रहा है. पूर्व में देहरादून में भी पंखे की जरूरत नहीं पड़ती थी. परंतु आज मसूरी में भी लगातार गर्मी बढ़ रही है और यहां पर भी पंखे की जरूरत पड़ रही है.

उन्होंने कहा कि वनों को बचाने के लिए हम सबको प्रयास करना होगा, जिससे कि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से लोग अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं. उसी तरीके से पेड़ों का भी पालन पोषण करना होगा और पेड़ों को भी अपने परिवार का हिस्सा मानना होगा.

पढ़ें- PM मोदी का 7 अक्टूबर को उत्तराखंड का दौरा प्रस्तावित, आधिकारिक घोषणा का इंतजार

राजाजी टाइगर रिजर्व में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम मनाया गया. इस दौरान पार्क की चीला रेंज में पीलीभीत टाइगर रिजर्व से एनटीसीए (National Tiger Conservation Authority) की जागरूकता रैली हरिद्वार पहुंची. राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डीके सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बाघों के संरक्षण व संवर्धन की जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली जा रही है.

यूपी के पीलीभीत से आई रैली को पार्क के सभी रेंज में ले जाया जाएगा. देश के 51 टाइगर रिजर्व में इस रैली को निकाला जाएगा. उत्तराखंड में आगामी तीन अक्टूबर को कॉर्बेट पार्क में इस रैली का आखिरी पड़ाव होगा. 8 अक्टूबर को रणथंभौर पार्क में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर इस रैली का समापन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.