ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: त्यौहारों से बंधी ऑटोमोबाइल सेक्टर की उम्मीद

कोरोना संकटकाल में ऑटोमोबाइल सेक्टर को करोड़ों का नुकसान हुआ है. वहीं, त्यौहारों के सीजन को देखते हुए कंपनियां ग्राहकों को कुछ खास डिस्काउंट ऑफर देने जा रही हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नवरात्रि और दीपावली के मौके पर लोग वाहन खरीदने में रुचि दिखाएंगे.

dehradun
ऑटोमोबाइल सेक्टर की उम्मीद
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 5:35 PM IST

देहरादून: कोरोना संकटकाल में व्यापार जगत बुरी तरह प्रभावित रहा है. बात अगर ऑटोमोबाइल सेक्टर की करें तो कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने इस सेक्टर की रीढ़ तोड़कर रख दी है. हालांकि, अब आने वाले त्यौहारों के सीजन को देखते हुए एक बार फिर से ऑटोमोबाइल कंपनियां पूरी ताकत से अपने व्यापार को रास्ते पर लाने की कोशिश में हैं.

नवरात्रि और दीपावली पर ऑफरों की भरमार

नवरात्रि और दीपावली को देखते हुए कंपनियां कई ऑफर और स्कीम के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में उतरने जा रही हैं. अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कार और बाइक शोरूम संचालक तरह-तरह के डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रहे हैं. ईटीवी भारत ने देहरादून शहर के विभिन्न कार और बाइक शोरूम का जायजा लिया और एडवांस बुकिंग और डिस्काउंट ऑफर्स के विषय में जानकारी ली.

त्यौहारों से बंधी ऑटोमोबाइल सेक्टर की उम्मीद

ईटीवी भारत से बात करते हुए मारुति नेक्सा कंपनी के जीएम आशीष देओड़ा ने बताया कि कोरोना संकटकाल में जहांं एक तरफ ऑटोमोबाइल सेक्टर को करोड़ों के नुकसान के दौर से गुजरना पड़ा. वहीं, अनलॉक शुरू होते ही जुलाई माह में कार की बिक्री में कुछ तेजी देखने को मिली थी, लेकिन अब पिछले एक सप्ताह से एक बार फिर कार की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसे देखते हुए कंपनी की ओर से ग्राहकों को कुछ खास डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही नवरात्रि और दीपावली को देखते हुए कंपनी ने अपने प्रोडक्शन में 11% की बढ़ोत्तरी भी कर दी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नवरात्रि और दीपावली के मौके पर लोग वाहन खरीदने में रुचि दिखाएंगे.

ऑटोमोबाइल सेक्टर को त्यौहारी सीजन से उम्मीद.

वाहनों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद

वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा कार शोरूम की सेल्स मैनेजर चित्रा मलिक के मुताबिक लोग कार तो खरीद रहे हैं, लेकिन इसकी संख्या काफी कम है. ऐसे में नवरात्रि और दीपावली के मौके पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने अपनी कुछ कारों में विशेष डिस्काउंट ऑफर दिए हैं. जिससे कि वाहनों की बिक्री में कुछ इजाफा हो सके.

टू व्हीलर शोरूम मालिकों में निराशा

जहां, एक ओर कार शो रूम्स के लोग इस उम्मीद में हैं कि नवरात्रि और दीपावली पर कार की बिक्री में कुछ बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. वहीं, दूसरी तरफ जब हमने टू व्हीलर शोरूम का जायजा लिया तो यहां स्थिति काफी विपरीत नजर आई. यामाहा टू व्हीलर शोरूम के सेल्स मैनेजर विशाल ने बताया कि सामान्य तौर पर श्राद्ध के महीने से ही नवरात्रि और दीपावली की नजदीकी को देखते हुए एडवांस बुकिंग का दौर शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार एडवांस बुकिंग न के बराबर है. ऐसे में कोरोना संकटकाल में आगे भी वाहनों के बंपर सेल की उम्मीद भी न के बराबर है.

वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट

वहीं, ईटीवी भारत की टीम जब एक अन्य टू व्हीलर शोरूम में पहुंची तो यहां के सेल्स मैनेजर अमित आहूजा ने बताया कि लोगों में कोरोना का खौफ कुछ इस तरह है कि लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं, कोरोना संकटकाल में सीधा असर लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ा है, जिसकी वजह से इस बार पिछले साल की तुलना में वाहन की सेल काफी गिर चुकी है.

देहरादून: कोरोना संकटकाल में व्यापार जगत बुरी तरह प्रभावित रहा है. बात अगर ऑटोमोबाइल सेक्टर की करें तो कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने इस सेक्टर की रीढ़ तोड़कर रख दी है. हालांकि, अब आने वाले त्यौहारों के सीजन को देखते हुए एक बार फिर से ऑटोमोबाइल कंपनियां पूरी ताकत से अपने व्यापार को रास्ते पर लाने की कोशिश में हैं.

नवरात्रि और दीपावली पर ऑफरों की भरमार

नवरात्रि और दीपावली को देखते हुए कंपनियां कई ऑफर और स्कीम के साथ ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार में उतरने जा रही हैं. अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कार और बाइक शोरूम संचालक तरह-तरह के डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रहे हैं. ईटीवी भारत ने देहरादून शहर के विभिन्न कार और बाइक शोरूम का जायजा लिया और एडवांस बुकिंग और डिस्काउंट ऑफर्स के विषय में जानकारी ली.

त्यौहारों से बंधी ऑटोमोबाइल सेक्टर की उम्मीद

ईटीवी भारत से बात करते हुए मारुति नेक्सा कंपनी के जीएम आशीष देओड़ा ने बताया कि कोरोना संकटकाल में जहांं एक तरफ ऑटोमोबाइल सेक्टर को करोड़ों के नुकसान के दौर से गुजरना पड़ा. वहीं, अनलॉक शुरू होते ही जुलाई माह में कार की बिक्री में कुछ तेजी देखने को मिली थी, लेकिन अब पिछले एक सप्ताह से एक बार फिर कार की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसे देखते हुए कंपनी की ओर से ग्राहकों को कुछ खास डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही नवरात्रि और दीपावली को देखते हुए कंपनी ने अपने प्रोडक्शन में 11% की बढ़ोत्तरी भी कर दी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नवरात्रि और दीपावली के मौके पर लोग वाहन खरीदने में रुचि दिखाएंगे.

ऑटोमोबाइल सेक्टर को त्यौहारी सीजन से उम्मीद.

वाहनों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद

वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा कार शोरूम की सेल्स मैनेजर चित्रा मलिक के मुताबिक लोग कार तो खरीद रहे हैं, लेकिन इसकी संख्या काफी कम है. ऐसे में नवरात्रि और दीपावली के मौके पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने अपनी कुछ कारों में विशेष डिस्काउंट ऑफर दिए हैं. जिससे कि वाहनों की बिक्री में कुछ इजाफा हो सके.

टू व्हीलर शोरूम मालिकों में निराशा

जहां, एक ओर कार शो रूम्स के लोग इस उम्मीद में हैं कि नवरात्रि और दीपावली पर कार की बिक्री में कुछ बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी. वहीं, दूसरी तरफ जब हमने टू व्हीलर शोरूम का जायजा लिया तो यहां स्थिति काफी विपरीत नजर आई. यामाहा टू व्हीलर शोरूम के सेल्स मैनेजर विशाल ने बताया कि सामान्य तौर पर श्राद्ध के महीने से ही नवरात्रि और दीपावली की नजदीकी को देखते हुए एडवांस बुकिंग का दौर शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार एडवांस बुकिंग न के बराबर है. ऐसे में कोरोना संकटकाल में आगे भी वाहनों के बंपर सेल की उम्मीद भी न के बराबर है.

वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट

वहीं, ईटीवी भारत की टीम जब एक अन्य टू व्हीलर शोरूम में पहुंची तो यहां के सेल्स मैनेजर अमित आहूजा ने बताया कि लोगों में कोरोना का खौफ कुछ इस तरह है कि लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं, कोरोना संकटकाल में सीधा असर लोगों की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ा है, जिसकी वजह से इस बार पिछले साल की तुलना में वाहन की सेल काफी गिर चुकी है.

Last Updated : Sep 12, 2020, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.