विकासनगर: जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र के सहिया स्थित पॉलिटेक्निक संस्थान में उत्तराखंड के छात्रों को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रशिक्षित किया जाता रहा है. इस संस्थान से कई छात्र अपना भविष्य संवार चुके हैं. कई प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा प्रशिक्षित छात्रों को हायर किया है. वैसे तो संस्थान की वर्कशॉप में कई मशीनें मैकेनिक ट्रेड से संबंधित हैं, जिन पर छात्रों को प्रैक्टिकल शिक्षा दी जा रही है.
सहिया पॉलिटेक्टिक में आधुनिक मशीन आने से उत्साह: वहीं नई टेक्नोलॉजी के आने से छात्रों में भी खुशी का माहौल है. इन दिनों संस्थान में नई टेक्नोलॉजी पर आधारित ऑटोमेटिक सीएनसी लेथ मशीन (Automatic CNC lathe machine) को स्थापित किया है. इसको लेकर छात्रों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. यह मशीन कंप्यूटर आधारित है, जिसके चलते मशीन को कमांड देने पर जो सामान्य मशीन से किसी जॉब को बनाने में 4 घंटे लगते थे, वहीं इस नई टेक्नोलॉजी पर आधारित ऑटोमेटिक सीएनसी मशीन से मात्र 40 मिनट में एक जॉब तैयार किया जा सकता है.
ऑटोमेटिक सीएनसी लेथ मशीन से प्रशिक्षण लेंगे छात्र: शिक्षकों का कहना है कि चार-चार छात्रों के ग्रुप तैयार किए गए हैं. प्रत्येक ग्रुप को ऑटोमेटिक सीएनसी लेथ मशीन के बारे में जानकारी दी जा रही है. ताकि छात्रों को नई टेक्नोलॉजी पर आधारित सीएनसी लेथ मशीन के तकनीकी ज्ञान लेने में आसानी हो सके. छात्रों में भी नई सीएनसी मशीन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.
ऑटोमेटिक सीएनसी लेथ मशीन से 4 घंटे का काम 40 मिनट में! पॉलिटेक्निक संस्थान के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा संस्थान के लिए ऑटोमेटिक मशीन परचेज की गई है. इस मशीन में जो ऑपरेशन होते हैं उससे सीधे डाइमेंशन देकर उसको पूर्ण कर लिया जाता है. किसी जॉब को बनाने में साधारण मशीन पर तो 4 घंटे लग जाते हैं, लेकिन इस ऑटोमेटिक मशीन द्वारा वही जॉब बनाने में 40 मिनट ही लगते हैं. ऐसी मशीनें वर्तमान में बड़े-बड़े उद्योगों में भी प्रचलित हैं. प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रों को इसी वर्ष से नई ऑटोमेटिक मशीन से प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है. यहां पर जो वर्कशॉप है वह स्थापित है और लेटेस्ट मशीनों और सिलेबस से रिलेटेड है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के दूर दराज से आने वाले छात्रों को हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है. प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने कहा कि वर्तमान में नई प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो 15 सितंबर तक रहेगी.
ये भी पढ़ें: Cabinet Decisions:'मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना' पर लगी मुहर, अब फैकल्टी के साथ छात्र भी कर सकेंगे रिसर्च
क्या है ऑटोमेटिक सीएनसी लेथ मशीन? ये एक स्वचालित मशीन है. इसमें सिर्फ एक कर्मचारी की जरूरत होती है. इस मशीन को कंप्यूटर से कंट्रोल करते हैं. सीएनसी (CNC) मशीन में एक बार वर्कपीस के अनुसार प्रोग्राम सेट करना पड़ता है. एक ही तरह के कई पीस बनाकर प्रोडक्ट की डिमांड को ये मशीन पूरा करती है. ऑटोमेटिक सीएनसी लेथ मशीन में दो से ज्यादा सर्वो मोटर (Servo Motor) लगे हो सकते हैं.