ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के एक ऑटो चालक की सूझबूझ के कारण एक नाबालिग लड़की (auto driver saved minor girl life) की जान बच सकी. ऑटो चालक ने नाबालिग को पुलिस के सुपुर्द कर अपना फर्ज अदा किया. पुलिस ने तत्काल ही एक्शन लेते हुए पंजाब पुलिस से संपर्क कर परिजनों को ऋषिकेश बुलाया. पूछताछ के बाद पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया है.
ऑटो चालक लाला ने बताया कि घटना दो दिन पहले रात 1:30 बजे की है, जब एक नाबालिग सबसे आखिरी में उतरी और उनके ऑटो में बैठकर नहर या गंगा के बारे में पूछने लगी. आधी रात को इस प्रकार से गंगा के बारे में पूछना ऑटो चालक लाला को खटक गया और मामला गंभीर लगा. शक होने पर उन्होंने नाबालिक को कोतवाली (Rishikesh Kotwali Police) ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने की ऑटो चालक की सराहना: पुलिस का कहना है कि नाबालिग लड़की परिजनों की डांट से नाराज होकर सुसाइड करने के लिए ऋषिकेश पहुंची थी. सीओ डीसी ढौंडियाल ने कहा कि ऑटो चालक की जितनी तारीफ की जाए वह कम है. वर्तमान में जहां लोग पुलिस से दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, ऑटो चालक ने अपनी सूझबूझ के साथ हिम्मत का परिचय भी दिया है.
सीओ ढौंडियाल ने कहा कि ऑटो चालक ने जनता को एक संदेश देने का काम किया है कि पुलिस जनता की हिफाजत और समस्याओं के समाधान के लिए है. उन्होंने कहा कि ऑटो चालक के इस संदेश से पुलिस और लोगों के बीच की दूरियां भी कम होंगी.
पढ़ें- पठानकोट-लुधियाना ब्लास्ट: उत्तराखंड में छिपा था आतंकी सुख, यूएस नगर से शरण देने वाले 4 गिरफ्तार
रोटरी क्लब ने किया सम्मानित: ऑटो चालक की सूझबूझ की जानकारी जब रोटरी क्लब ऋषिकेश सेंट्रल को मिली तो क्लब के सदस्यों ने ऑटो चालक को सम्मानित करने का निर्णय लिया. यह सम्मान ऋषिकेश सीओ कार्यालय में पुलिस के सामने ऑटो चालक को दिया गया.