देहरादूनः उत्तराखंड में इन दिनों वन दारोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा चल रही है. 16 जुलाई से शुरू हुई परीक्षा 25 जुलाई तक अलग-अलग शेड्यूल के अनुसार जारी रहेगी. इसी बीच एक ऑडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स अभ्यर्थी को पास कराने की जिम्मेदारी ले रहा है.
उत्तराखंड वन दारोगा भर्ती परीक्षा के बीच एक ऑडियो वायरल होने से परीक्षा प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऑडियो में एक शख्स पूरे कॉन्फिडेंस के साथ यह दावा कर रहा है कि उसकी बड़ी सेटिंग है. जिसके माध्यम से वह उसे लिखित परीक्षा में पास करा देगा. इतना ही नहीं, शख्स अभ्यर्थी से बातचीत करते हुए कह रहा है कि वह हैकिंग के जरिए लिखित परीक्षा से पास करा सकता है. इसके साथ ही वह फिजिकल में भी अपनी सेटिंग से पास कराने में सक्षम है. हालांकि, इसके लिए 12 लाख रुपए की धनराशि देनी होगी.
तेजी से वायरल हो रहे इस ऑडियो में शख्स अभ्यर्थी से लिखित परीक्षा से पहले दो चेक देने की भी बात कह रहा है. वहीं, इस ऑडियो को लेकर एक छात्रा ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को मेल लिखा है. छात्रा ने मेल में यह सब जानकारी भी दी है. छात्रा ने मेल के जरिए बताया कि उसके भाई ने ऑडियो में शामिल उस शख्स से बातचीत की है. इसके अलावा उस शख्स ने बताया कि वन दारोगा भर्ती की तमाम सीटें पहले ही रिजर्व कर ली गई हैं. हालांकि, वायरल ऑडियो में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
ये भी पढ़ेंः दुष्कर्म मामले में लापरवाही पड़ी भारी, दारोगा और कॉन्स्टेबल सस्पेंड
बता दें कि 16 जुलाई से 25 जुलाई तक वन दारोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा चल रही है. हालांकि, इस भर्ती के लिए प्रदेश के करीब 80 हजार युवाओं ने आवेदन किया है. इसी बीच भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए एक ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में 12 लाख रुपये में वन दारोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के साथ ही फिजिकल में पास कराए जाने की बात भी कही जा रही है.
हालांकि, इस मामले पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि आयोग और राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. ऑनलाइन एग्जाम पूरी पारदर्शिता के साथ कराए जा रहे हैं. इस ऑडियो में हैकिंग की बात की जा रही है जो कि संभव नहीं है. एग्जाम के सॉफ्टवेयर को हैक करना मुमकिन नहीं है. साइबर सेल से इस ऑडियो की जांच कराई जाएगी.