देहरादूनः उत्तराखंड में नर्सिंग स्टाफ की भर्ती को लेकर बड़ी गड़बड़ी से जुड़ा एक मामला सामने आया है. दरअसल, दो युवतियों की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें संविदा नर्सिंग कर्मियों के नियमितीकरण के लिए पैसों की लेनदेन से जुड़ी बातें कर रही हैं. कथित ऑडियो में एक तरफ 500 एनएचएम संविदा नर्सिंग कर्मियों से एक-एक लाख रुपये इकट्ठा कर ₹5 करोड़ रुपये जुटाने की बात कही जा रही है. दूसरी तरफ यह भी दावा किया जा रहा है कि अब तक नर्सिंग भर्ती परीक्षा के स्थगित होने में भी इन्हीं कर्मियों का हाथ है.
ऑडियो क्लिप में एक युवती दो अलग-अलग युवतियों से फोन पर कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर बनाई गई योजना की जानकारी लेते सुनाई दे रही हैं. हालांकि, यह ₹5 करोड़ किसको देने हैं. इस पर खुलासा नहीं हुआ. लेकिन इसमें किसी बड़े स्तर के शख्स से नियमितीकरण कराने की बात की जा रही है. जाहिर है कि इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अब तीरथ सरकार सवालों के कटघरे में खड़ी हो गई है.
ये भी पढ़ेंः 'मन की बात' कार्यक्रम से चिंतन शिविर का शुभारंभ, PM ने उत्तराखंड में जल संरक्षण पर दिया जोर
ईटीवी भारत के पास सबूत
इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो हमारे हाथ कुछ ऐसे व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट सबूत के तौर पर मिले हैं. जिसमें नर्सिंग कर्मियों के द्वारा इस मामले पर बेहद संदिग्ध बातें लिखी गई हैं. इस चैट से जाहिर होता है कि नर्सिंग संविदा कर्मियों ने कुछ ऐसी योजना बनाई थी जो सही नहीं थी. व्हाट्सएप चैट में नर्सिंग कर्मी इस मामले को सभी से छुपाने और मामले पर खुले रूप से नहीं बोलने की हिदायत दे रहे हैं. चैट में उस युवती का भी नाम लिया जा रहा है, जिसने यह ऑडियो लीक किया है. हालांकि, अब यह पूरा मामला जांच के दायरे में आ गया है.
बार-बार स्थगित हुई परीक्षा
बता दें कि नर्सिंग भर्ती परीक्षा 2621 पदों के लिए की जानी है. यह परीक्षा 18 अप्रैल 2021 को होनी थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे 28 मई 2021 के लिए टाल दिया गया. इसके बाद 28 मई को भी इस भर्ती परीक्षा को स्थगित कर 15 जून नई तारीख दी गई. लेकिन 15 जून से ठीक पहले इस परीक्षा को फिर से स्थगित कर दिया गया. उसके बाद अभी तक नई तारीख का ऐलान नहीं हुआ है.
ऑडियो में 10 जुलाई को परीक्षा का दावा
इस मामले में विभिन्न अस्पतालों में संविदा पर काम कर रहे नर्सिंग कर्मी परीक्षा को स्थगित करने के साथ खुद के नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. इन कर्मियों की तरफ से लगातार कई मंत्रियों से भी मुलाकात कर अपनी शर्तों को रखा गया है. उधर कथित ऑडियो में कथित नर्सिंग कर्मी परीक्षा स्थगित करने के पीछे किसी विशेष वजह का जिक्र कर रहे हैं. यही नहीं, कथित ऑडियो में 10 जुलाई के आसपास परीक्षा होने तक का दावा किया जा रहा है. ऐसे में एक-एक लाख का कलेक्शन जल्द से जल्द करने की बात हो रही है.
इसमें सभी के द्वारा निजी रूप से देहरादून आकर ₹1 लाख जमा करने की भी बात कही जा रही है. इस ऑडियो के लीक होने के बाद ईटीवी भारत के पास मौजूद व्हाट्सएप चैट में कुछ कर्मी अपने परिवार से भी इन बातों को शेयर नहीं करने जैसी बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज कोरोना कर्फ्यू को लेकर होगा मंथन, राहत मिलने की उम्मीद
कांग्रेस का सरकार पर आरोप
इस मामले पर कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए भर्ती को बार-बार स्थगित करने पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा है कि यह मामला बेहद गंभीर है. इससे साफ जाहिर होता है कि नियुक्तियों में सरकार किस तरह से धांधली कर रही है. इस मामले पर कांग्रेस ने हाईकोर्ट के जज से जांच की मांग की है.
बैकफुट पर भाजपा
दूसरी तरफ कांग्रेस के आरोपों और इस वायरल ऑडियो को लेकर भाजपा बैकफुट पर नजर आ रही है. रामनगर में चल रही चिंतन बैठक के दौरान ऑडियो और चैट संबंधी सवालों पर भाजपा के नेता पार्टी का बचाव करते हुए नजर आए. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय गोयल का कहना है कि उत्तराखंड में नियुक्तियों में अक्सर अड़चनें आती रहती है. इस तरह के मामले भी सामने आते रहे हैं. ऐसे में इसको लेकर गंभीर चिंता करने की जरूरत है कि ऐसी परीक्षाओं में किसी तरह का कोई व्यवधान न पहुंचे.