ETV Bharat / state

देहरादून ट्रैफिक कार्यालय में कबाड़ वाहनों की नीलामी, 3 लाख की हुई कमाई

देहरादून में आज ट्रैफिक कार्यालय में कबाड़ वाहनों की नीलामी की गई. जिसमें 65 दो पहिया वाहनों की बोली लगाई गई. जिससे तीन लाख की कमाई हुई.

Auction of 65 two wheelers in Dehradun traffic office
देहरादून ट्रैफिक कार्यालय में कबाड़ वाहनों की नीलामी
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 9:11 PM IST

देहरादून: ट्रैफिक कार्यालय में कबाड़ हो रहे 65 दो पहिया वाहनों की आज नीलामी की गई. कबाड़ हुए दो पहिया वाहनों की नीलामी तीन लाख रुपए से अधिक हुई है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद इन वाहनों की नीलामी की गई.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून के आदेश अनुसार गठित कमेटी द्वारा निर्धारित की गयी तारीख में आज यातायात कार्यालय परिसर में एडीएम (वित्त और राजस्व), संयुक्त निदेशक (अभियोजन) से नीतू आर्या, सहायक अभियोजन अधिकारी और सीओ ट्रैफिक की मौजदगी में पल्लवी त्यागी नीलामी प्रक्रिया को शुरू की गई.

65 वाहनों की नीलामी में 148 बोली लगाने वालों ने प्रतिभाग किया. 65 वाहनों की नीलामी के लिए 7 लॉट बनाये गये. नीलामी प्रक्रिया में सभी 07 लॉट टोकन नम्बर 08 के बोलीदाता मोहम्मद वसीम निवासी रायपुर रोड चूना भट्टा, रक्षा विहार द्वारा उच्चतम बोली लगाकर अपने नाम की.

पढ़ें- CM पुष्कर सिंह धामी ने किया राष्ट्रपति चुनाव में मतदान, कही ये बात

वाहनों की 7 लॉट की नीलामी में कुल धनराशि-3,46,330 रुपये (GST सहित) उच्चतम बोलीदाता से प्राप्त कर नियम अनुसार ट्रैजरी में जमा की गई. एसपी ट्रैफिक अक्षय कौड़े ने बताया पिछले कई महीनों से नीलामी की प्रकिया चल रही थी. जिसके चलते 18 जुलाई को नीलामी की तरीख तय की गई है. जिसके मद्देनजर आज कमेटी की मौजूदगी में ट्रैफिक कार्यालय में सीज हुए 65 दो पहिया वाहनों की नीलामी की गई.

देहरादून: ट्रैफिक कार्यालय में कबाड़ हो रहे 65 दो पहिया वाहनों की आज नीलामी की गई. कबाड़ हुए दो पहिया वाहनों की नीलामी तीन लाख रुपए से अधिक हुई है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद इन वाहनों की नीलामी की गई.

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, देहरादून के आदेश अनुसार गठित कमेटी द्वारा निर्धारित की गयी तारीख में आज यातायात कार्यालय परिसर में एडीएम (वित्त और राजस्व), संयुक्त निदेशक (अभियोजन) से नीतू आर्या, सहायक अभियोजन अधिकारी और सीओ ट्रैफिक की मौजदगी में पल्लवी त्यागी नीलामी प्रक्रिया को शुरू की गई.

65 वाहनों की नीलामी में 148 बोली लगाने वालों ने प्रतिभाग किया. 65 वाहनों की नीलामी के लिए 7 लॉट बनाये गये. नीलामी प्रक्रिया में सभी 07 लॉट टोकन नम्बर 08 के बोलीदाता मोहम्मद वसीम निवासी रायपुर रोड चूना भट्टा, रक्षा विहार द्वारा उच्चतम बोली लगाकर अपने नाम की.

पढ़ें- CM पुष्कर सिंह धामी ने किया राष्ट्रपति चुनाव में मतदान, कही ये बात

वाहनों की 7 लॉट की नीलामी में कुल धनराशि-3,46,330 रुपये (GST सहित) उच्चतम बोलीदाता से प्राप्त कर नियम अनुसार ट्रैजरी में जमा की गई. एसपी ट्रैफिक अक्षय कौड़े ने बताया पिछले कई महीनों से नीलामी की प्रकिया चल रही थी. जिसके चलते 18 जुलाई को नीलामी की तरीख तय की गई है. जिसके मद्देनजर आज कमेटी की मौजूदगी में ट्रैफिक कार्यालय में सीज हुए 65 दो पहिया वाहनों की नीलामी की गई.

For All Latest Updates

TAGGED:

auction
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.