ETV Bharat / state

डोईवाला के धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्व द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत - मंदिर परिसर में गलत हरकत

Attempt to defile the religious place in Doiwala डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हर्रावाला में एक शर्मनाक घटना हुई है. एक असामाजिक तत्व द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है. घटना काली माता मंदिर की है. इस शख्स की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

religious place in Doiwala
डोईवाला धार्मिक स्थल
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 12, 2023, 3:32 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 5:11 PM IST

धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्व द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश

डोईवाला: धार्मिक स्थल पर गलत गतिविधि करने वाले शख्स को सीसीटीवी फुटेज में पत्थर फेंकते भी देखा जा सकता है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आरोपी को जल्द पकड़ने की पुलिस से मांग की है. माहौल के शांत बनाए रखने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

असामाजिक तत्व की गलत हरकत: ये घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हर्रावाला इलाके में काली माता का मंदिर है. एक व्यक्ति मंदिर के आगे अवांछित हरकतें करते हुए दिखाई दे रहा है. लेकिन इस असामाजिक तत्व को ये नहीं मालूम रहा होगा कि वहां सीसीटीवी भी लगा है. रात में किया गया उसका विवाद पैदा करना वाला कृत्य सीसीटीवी में कैद हो गया. इस असामाजिक व्यक्ति द्वारा मंदिर पर पत्थर भी फेंके गए हैं. क्षेत्र में जब इस घटना का पता चला तो हिंदू संगठन से जुड़े लोग हर्रावाला चौकी पहुंचे और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

धर्मस्थल को अपवित्र करने की साजिश: वहीं पुलिस का कहना है कि सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और कई कैमरे में आरोपी जाता दिखाई दे रहा है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा. सीओ अभिनव चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम का भी गठन कर दिया गया है. रास्ते के सभी कैमरे चेक किये जा रहे हैं और आरोपी तक जल्द ही पुलिस पहुंच जाएगी.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: वही हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य लगातार ऐसी कुत्सित मानसिकता के लोगों द्वारा किया जा रहा है. कुछ दिन पहले भी मनी माई मंदिर के पास मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया गया था. हर्रावाला के काली माता मंदिर के गेट के आगे आपत्तिजनक गतिविधि कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द ही ऐसे लोगों को पकड़कर कठोर कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: सनातन का मजाक उड़ाने वालों को सीएम धामी का जवाब, अंग्रेज, पुर्तगाली और मुगल नहीं मिटा पाए, हमेशा रहेगा हमारा धर्म

धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्व द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश

डोईवाला: धार्मिक स्थल पर गलत गतिविधि करने वाले शख्स को सीसीटीवी फुटेज में पत्थर फेंकते भी देखा जा सकता है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने आरोपी को जल्द पकड़ने की पुलिस से मांग की है. माहौल के शांत बनाए रखने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

असामाजिक तत्व की गलत हरकत: ये घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हर्रावाला इलाके में काली माता का मंदिर है. एक व्यक्ति मंदिर के आगे अवांछित हरकतें करते हुए दिखाई दे रहा है. लेकिन इस असामाजिक तत्व को ये नहीं मालूम रहा होगा कि वहां सीसीटीवी भी लगा है. रात में किया गया उसका विवाद पैदा करना वाला कृत्य सीसीटीवी में कैद हो गया. इस असामाजिक व्यक्ति द्वारा मंदिर पर पत्थर भी फेंके गए हैं. क्षेत्र में जब इस घटना का पता चला तो हिंदू संगठन से जुड़े लोग हर्रावाला चौकी पहुंचे और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.

धर्मस्थल को अपवित्र करने की साजिश: वहीं पुलिस का कहना है कि सभी सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और कई कैमरे में आरोपी जाता दिखाई दे रहा है और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा. सीओ अभिनव चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम का भी गठन कर दिया गया है. रास्ते के सभी कैमरे चेक किये जा रहे हैं और आरोपी तक जल्द ही पुलिस पहुंच जाएगी.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा: वही हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य लगातार ऐसी कुत्सित मानसिकता के लोगों द्वारा किया जा रहा है. कुछ दिन पहले भी मनी माई मंदिर के पास मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया गया था. हर्रावाला के काली माता मंदिर के गेट के आगे आपत्तिजनक गतिविधि कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द ही ऐसे लोगों को पकड़कर कठोर कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: सनातन का मजाक उड़ाने वालों को सीएम धामी का जवाब, अंग्रेज, पुर्तगाली और मुगल नहीं मिटा पाए, हमेशा रहेगा हमारा धर्म

Last Updated : Dec 12, 2023, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.