ETV Bharat / state

सहायक अध्यापक एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने किया सचिवालय कूच, पुलिस ने रोका

सहायक अध्यापक एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया. इस दौरान उन्होंने 4 माह पूर्व एलटी परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बावजूद मामला कोर्ट में विचाराधीन होने को लेकर नाराजगी जाहिर की.

Assistant Teacher LT selected candidates marched
एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने किया सचिवालय कूच
author img

By

Published : May 6, 2022, 5:06 PM IST

देहरादून: अपनी मांगों को लेकर सहायक अध्यापक एलटी चयनित अभ्यर्थियों (Assistant Teacher LT Selected Candidates) ने परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच किया. हालांकि, अभ्यर्थियों को आज मुख्यमंत्री आवास कूच करना था, लेकिन आपस में वार्ता करने के बाद उन्होंने सचिवालय कूच करने का निर्णय लिया. जिन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.

प्रदर्शनकारियो ने कहा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा 4 माह पूर्व एलटी परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, उसकी प्रक्रिया अभी तक कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण लंबित है.

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी सरिता ने कहा इस विषय में पहले आयोग द्वारा प्रक्रिया में लेटलतीफी की गई और अब सरकार भी इस बात का कोई संज्ञान नहीं ले रही है, जिस कारण सभी अभ्यर्थी चयनित होने के पश्चात भी बेरोजगार बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट, किसानों ने जल संस्थान में किया हंगामा

अभ्यर्थियों ने कहा सरकार महाधिवक्ता के माध्यम से उच्च न्यायालय में विचाराधीन भर्ती को बाहर सुलझाने का प्रयास करे, ताकि सभी चयनित बेरोजगारों की समस्या का समाधान हो सके.

प्रदर्शनकारियों कहा अपनी मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा, लेकिन चयनित अभ्यर्थियों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. उन्हें आज सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ा है.

छात्रों ने कहा यदि सरकार द्वारा आने वाली तारीख में भी इस मामले में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है तो, छात्र अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर हो जाएंगे.

देहरादून: अपनी मांगों को लेकर सहायक अध्यापक एलटी चयनित अभ्यर्थियों (Assistant Teacher LT Selected Candidates) ने परेड ग्राउंड से सचिवालय कूच किया. हालांकि, अभ्यर्थियों को आज मुख्यमंत्री आवास कूच करना था, लेकिन आपस में वार्ता करने के बाद उन्होंने सचिवालय कूच करने का निर्णय लिया. जिन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.

प्रदर्शनकारियो ने कहा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission) द्वारा 4 माह पूर्व एलटी परीक्षा का परिणाम घोषित किया था, उसकी प्रक्रिया अभी तक कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण लंबित है.

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी सरिता ने कहा इस विषय में पहले आयोग द्वारा प्रक्रिया में लेटलतीफी की गई और अब सरकार भी इस बात का कोई संज्ञान नहीं ले रही है, जिस कारण सभी अभ्यर्थी चयनित होने के पश्चात भी बेरोजगार बैठे हैं.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट, किसानों ने जल संस्थान में किया हंगामा

अभ्यर्थियों ने कहा सरकार महाधिवक्ता के माध्यम से उच्च न्यायालय में विचाराधीन भर्ती को बाहर सुलझाने का प्रयास करे, ताकि सभी चयनित बेरोजगारों की समस्या का समाधान हो सके.

प्रदर्शनकारियों कहा अपनी मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा, लेकिन चयनित अभ्यर्थियों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. उन्हें आज सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ा है.

छात्रों ने कहा यदि सरकार द्वारा आने वाली तारीख में भी इस मामले में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है तो, छात्र अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.