देहरादून: चकराता खंड विकास कार्यालय में तैनात सहायक खंड विकास अधिकारी पर सेवा नियामावली के उल्लंघन का आरोप लगा है. दरअसल, चकराता के मीरा मोहना वार्ड से जिला पंचायत की चुनाव लड़ रही महिला के अधिकारी पति चुनाव- प्रचार में जुटे हुए थे. जब इस बात की शिकायत जिलाधिकारी से की गई तो उन्होंने सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र प्रसाद जोशी के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए.
जिलाधिकारी के आदेश के बाद नियमों के अनुसार अब सहायक खंड विकास अधिकारी की ड्यूटी चुनाव में नहीं लगाई जाएगी. इसी क्रम में ग्राम पंचायत से जुड़े विकास कार्यों में भी तमाम वित्तीय अनियमितता के आरोपी ग्राम प्रतीतपुरा के प्रधान व ग्राम सचिव के खिलाफ देहरादून जिलाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं.
पढ़ें: पथरिया पीर इलाके में पसरा मातम, मृतकों के परिवार को 10 लाख मुआवजे की मांग
वहीं, जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया है कि ग्राम प्रतीतपुरा के प्रधान व सचिव को कारण बताओ नोटिस भेजा जाए और 15 दिन के अंदर जवाब न मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की बात कही.