ऋषिकेश: मॉनसून की पहली बारिश में ही ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर बने घाटों को भी गंगा के जलस्तर बढ़ने के बाद काफी नुकसान पहुंचा है. जिसका जायजा लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे. उन्होंने एमडीडीए और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को घाटों को दुरुस्त करने और देख-रेख करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
प्रदेश में पिछले दिनों लगातार हुई तेज बारिश की वजह से गंगा से सटे क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचा है. ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर बना सेल्फी प्वाइंट और घाट क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल इसका जायजा लेने के लिए त्रिवेणी घाट पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों को बुलाया और उनको एमडीडीए के द्वारा बनाए गए सेल्फी प्वाइंट को फिर से दुरुस्त करने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बाढ़ क्षेत्रों में लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, इसको लेकर भी कड़े निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी करोड़ों की लागत से बनी सड़क, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि बाढ़ की वजह से ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट, चंदेश्वर नगर, गौरी माफी के साथ-साथ जो भी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, वहां पर अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.