देहरादून: उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के मीडिया सलाहकार की नियुक्ति की खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. ऐसे में ऋतु खंडूड़ी ने इन खबरों का खंडन करते हुए इन्हें अफवाह करार दिया है. ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि उन्होंने किसी को भी अपना मीडिया सलाहकार नियुक्त नहीं किया है.
बुधवार को उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए एक पत्र जारी किया है कि उनके द्वारा (विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड) किसी भी व्यक्ति को मीडिया एडवाइजर के पद पर नियुक्त नहीं किया गया है और अगर सोशल मीडिया के माध्यम से आपको यह सूचना पहुंच रही है, यह मात्र अफवाह है. वहीं, इसके अलावा उन्होंने इस संबंध में चलाए जाने वाले भाम्रक समाचार को लेकर कानूनी कार्रवाई की बात भी अपने पत्र में लिखी है.
पढ़ें- घंटों बारिश में भीगते रहे मासूम, कमरे से बाहर तक नहीं निकले DM, पढ़ें पूरी खबर
दरअसल, सोशल मीडिया पर उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के मीडिया सलाहकार पद पर नियुक्त किए जाने के नाम से सोशल मीडिया पर कुछ बधाई संदेश दिए जा रहे थे. जिसमें कथाकथित दिल्ली में मौजूद प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पदाधिकारी का नाम इससे जोड़ा जा रहा था. ऐसे में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की ओर से इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी कर दिया गया है.