ETV Bharat / state

नई नियुक्ति पर बोलीं ऋतु खंडूड़ी, 'ये मेरा अधिकार, परमानेंट नहीं है स्टाफ'

विधानसभा में नई भर्तियों को लेकर विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का सोशल मीडिया पर पत्र वायरल हो रहा है. जिस पर खंडूड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा मैंने जो स्टाफ को नियुक्ति दी है, वह परमानेंट नहीं है.

Etv Bharat
नई नियुक्ति पर बोलीं ऋतु खंडूड़ी
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 6:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा भर्तियों (Uttarakhand Assembly Recruitment) को लेकर रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और मौजूदा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (cabinet minister premchand agarwal) को लेकर कई तरह के सवाल उठे थे, जिसके बाद विधानसभा में भर्ती हुए कर्मचारियों को बाहर का रास्ता भी दिखाना पड़ा, लेकिन अब विपक्ष ऋतु खंडूड़ी के पीछे पड़ा है. 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर खंडूड़ी का विधानसभा स्टाफ की नियुक्ति को लेकर एक पत्र वायरल हुआ. जिस पर ऋतु खंडूड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया दी (Ritu Khanduri gave her reaction) है.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri ) ने कहा जो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिसको लेकर सवाल किए जा रहे हैं. वह मेरे स्टाफ की नियुक्ति के ही हैं. मैंने जो स्टाफ को नियुक्ति दी है, वह परमानेंट नहीं है. जब तक मैं चाहूंगी तब तक वह यहां पर रहेंगे और उसके बाद जब मैं हटाना चाहूंगी, तब उनको हटाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: यूनिफॉर्म सिविल कोड: भारत के इस आखिरी गांव पहुंची समिति, लोगों से लिए सुझाव

खंडूड़ी ने कहा जिस तरह के डिसीजन और जिस तरह की जांच हमने ली है, उसमें अनुभवी लोगों को नियुक्त करना बेहद जरूरी था. यह कोई नया काम नहीं है. हर विधानसभा अध्यक्ष, हर मंत्री और मुख्यमंत्री को यह अधिकार है कि वह अपना निजी स्टाफ कहीं से भी नियुक्त कर सकता है. जिन लोगों को मैंने अपने निजी स्टाफ के तौर पर रखा है, वह मेरे साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं. वह और मैं एक दूसरे को काम को जानते हैं.

अब लोग यह सवाल कर रहे हैं कि दिल्ली के लोगों को उत्तराखंड में नियुक्ति क्यों दी गई है. मैं उनको बताना चाहूंगी कि हमारे राज्य के लोग भी दूसरे राज्यों के सरकारी विभागों में काम करते हैं. इसलिए यह बातें किसी काम की नहीं है. उन्होंने कहा जो भी लोग यहां पर रखे गए हैं, कोई भी परमानेंट नहीं है. विपक्ष को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए.

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा भर्तियों (Uttarakhand Assembly Recruitment) को लेकर रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिनों पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और मौजूदा कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (cabinet minister premchand agarwal) को लेकर कई तरह के सवाल उठे थे, जिसके बाद विधानसभा में भर्ती हुए कर्मचारियों को बाहर का रास्ता भी दिखाना पड़ा, लेकिन अब विपक्ष ऋतु खंडूड़ी के पीछे पड़ा है. 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर खंडूड़ी का विधानसभा स्टाफ की नियुक्ति को लेकर एक पत्र वायरल हुआ. जिस पर ऋतु खंडूड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया दी (Ritu Khanduri gave her reaction) है.

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी (Assembly Speaker Ritu Khanduri ) ने कहा जो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और जिसको लेकर सवाल किए जा रहे हैं. वह मेरे स्टाफ की नियुक्ति के ही हैं. मैंने जो स्टाफ को नियुक्ति दी है, वह परमानेंट नहीं है. जब तक मैं चाहूंगी तब तक वह यहां पर रहेंगे और उसके बाद जब मैं हटाना चाहूंगी, तब उनको हटाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: यूनिफॉर्म सिविल कोड: भारत के इस आखिरी गांव पहुंची समिति, लोगों से लिए सुझाव

खंडूड़ी ने कहा जिस तरह के डिसीजन और जिस तरह की जांच हमने ली है, उसमें अनुभवी लोगों को नियुक्त करना बेहद जरूरी था. यह कोई नया काम नहीं है. हर विधानसभा अध्यक्ष, हर मंत्री और मुख्यमंत्री को यह अधिकार है कि वह अपना निजी स्टाफ कहीं से भी नियुक्त कर सकता है. जिन लोगों को मैंने अपने निजी स्टाफ के तौर पर रखा है, वह मेरे साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं. वह और मैं एक दूसरे को काम को जानते हैं.

अब लोग यह सवाल कर रहे हैं कि दिल्ली के लोगों को उत्तराखंड में नियुक्ति क्यों दी गई है. मैं उनको बताना चाहूंगी कि हमारे राज्य के लोग भी दूसरे राज्यों के सरकारी विभागों में काम करते हैं. इसलिए यह बातें किसी काम की नहीं है. उन्होंने कहा जो भी लोग यहां पर रखे गए हैं, कोई भी परमानेंट नहीं है. विपक्ष को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए.

Last Updated : Oct 1, 2022, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.