ETV Bharat / state

मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

23 अगस्त से शुरू होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं. सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. सर्वदलीय बैठक के बाद विपक्ष ने भी सदन को सुचारू रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया.

सर्वदलीय बैठक
सर्वदलीय बैठक
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Aug 19, 2021, 7:39 PM IST

देहरादून: 23 अगस्त से शुरू होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार 19 अगस्त को सरकार और विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष करण मेहरा मौजूद रहे.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी दलों से शांतिपूण तरीके से सदन को चलाने की अपील की है. वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा और कोविड-19 के मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित करने के निर्देश भी दिए हैं.

पढ़ें- अफगानिस्तान में फंसे सभी उत्तराखंडी जल्द आएंगे वापस, CM धामी ने रक्षा मंत्री और NSA को सौंपी लिस्ट

बता दें कि 23 अगस्त से पांच दिवसीय उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आहूत होने जा रहा है. इस बार मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों चेहरे नए होंगे. मॉनसून सत्र के हंगामेदार होने के भी पूरे-पूरे आसार हैं. क्योंकि विपक्ष कोरोना काल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार के घेरने के पूरे मूड में नजर आ रहा है.

बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश और जनहित में ऐसे विषय हैं, जिन पर विधानसभा सत्र के दौरान गंभीर चिंतन-मनन की आवश्यकता है. जनता चाहती है कि सदन के माध्यम से उनकी आशाएं-अपेक्षाएं सरकार तक पहुंचें. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सरकार और विपक्ष के बीच देश हित एवं जनहित के विषयों पर सार्थक-सकारात्मक चर्चा हो.

सर्वदलीय बैठक के बाद विपक्ष ने भी सदन को सुचारू रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया. वहीं इसके अलावा विस अध्यक्ष ने इस सत्र में भी सभी माननीय सदस्य को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किए गए स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का पालन करते हुए सदन की कार्यवाही में सक्रियता से भाग लेने का अनुरोध किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में आने से पहले आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट पर विचार किया जा रहा है. लेकिन प्रदेश में कोविड की स्थिति को देखते हुए इस मानक को सरल भी किया जा सकता है.

सत्ता और विपक्ष से भी 23 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर पूरे सहयोग की बात की गई है. वहीं उप नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा ने कहा कि विपक्ष इस बार किसी भी तरह से सरकार को छोड़ने के मूड में नहीं है और इस बार विपक्ष सरकार को एक्सपोस कर रहेगी. सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि विपक्ष बिना किसी हंगामे विकास मुद्दों पर चर्चा करेगा.

देहरादून: 23 अगस्त से शुरू होने वाले उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार 19 अगस्त को सरकार और विपक्ष के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर भगत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष करण मेहरा मौजूद रहे.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी दलों से शांतिपूण तरीके से सदन को चलाने की अपील की है. वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा और कोविड-19 के मानकों का सख्ती से पालन किया जाएगा. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित करने के निर्देश भी दिए हैं.

पढ़ें- अफगानिस्तान में फंसे सभी उत्तराखंडी जल्द आएंगे वापस, CM धामी ने रक्षा मंत्री और NSA को सौंपी लिस्ट

बता दें कि 23 अगस्त से पांच दिवसीय उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आहूत होने जा रहा है. इस बार मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों चेहरे नए होंगे. मॉनसून सत्र के हंगामेदार होने के भी पूरे-पूरे आसार हैं. क्योंकि विपक्ष कोरोना काल में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार के घेरने के पूरे मूड में नजर आ रहा है.

बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश और जनहित में ऐसे विषय हैं, जिन पर विधानसभा सत्र के दौरान गंभीर चिंतन-मनन की आवश्यकता है. जनता चाहती है कि सदन के माध्यम से उनकी आशाएं-अपेक्षाएं सरकार तक पहुंचें. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि सरकार और विपक्ष के बीच देश हित एवं जनहित के विषयों पर सार्थक-सकारात्मक चर्चा हो.

सर्वदलीय बैठक के बाद विपक्ष ने भी सदन को सुचारू रूप से सहयोग करने का आश्वासन दिया. वहीं इसके अलावा विस अध्यक्ष ने इस सत्र में भी सभी माननीय सदस्य को कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किए गए स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का पालन करते हुए सदन की कार्यवाही में सक्रियता से भाग लेने का अनुरोध किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में आने से पहले आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट पर विचार किया जा रहा है. लेकिन प्रदेश में कोविड की स्थिति को देखते हुए इस मानक को सरल भी किया जा सकता है.

सत्ता और विपक्ष से भी 23 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर पूरे सहयोग की बात की गई है. वहीं उप नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा ने कहा कि विपक्ष इस बार किसी भी तरह से सरकार को छोड़ने के मूड में नहीं है और इस बार विपक्ष सरकार को एक्सपोस कर रहेगी. सर्वदलीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि विपक्ष बिना किसी हंगामे विकास मुद्दों पर चर्चा करेगा.

Last Updated : Aug 19, 2021, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.