ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष ने वैक्सीनेशन केंद्र का किया निरीक्षण, 3.50 लाख देने की घोषणा - स्पीकर ने टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया

उप स्वास्थ्य केंद्र, छिद्दरवाला में टीकाकरण केंद्र का उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने निरीक्षण किया.

विधानसभा अध्यक्ष ने वैक्सीनेशन केंद्र का किया निरीक्षण
विधानसभा अध्यक्ष ने वैक्सीनेशन केंद्र का किया निरीक्षण
author img

By

Published : May 7, 2021, 5:10 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उप स्वास्थ्य केंद्र, छिद्दरवाला में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना. वहीं, टीकाकरण केंद्र की आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने अपनी विधायक निधि से 3 लाख 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. जिससे टीकाकरण केंद्र में टीन शेड, दो ऑक्सीजन सिलेंडर एवं बैठने के लिए 4 बेंच लगायी जाएंगी.

विधानसभा अध्यक्ष को वैक्सीनेशन सेंटर के मेडिकल स्टाफ हेमा पंत ने जानकारी दी कि हर दिन 45 वर्ष से अधिक के ढाई सौ लोगों को टीका लगाया जा रहा है. छिद्दरवाला टीकाकरण केंद्र में चक जोगीवाला, जोगीवाला माफी, खैरीकला एवं साहब नगर ग्राम पंचायतों से लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री तीरथ ने किया रायपुर के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों से मास्क पहनने और दो गज की दूरी बनाए रखने की बात कही. साथ ही टीकाकरण केंद्र में अनावश्यक भीड़ न हो इस बात का ध्यान रखने के लिए कहा. उन्होंने सभी व्यक्तियों को स्वयं के लिए, परिवार के लिए और समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने की सलाह दी.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि टीका जरूर लगवाएं, इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच कोरोना वैक्सीनेशन लाभप्रद है. उन्होंने कहा कि टीका लगाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहना है.

विधानसभा अध्यक्ष ने टीकाकरण केंद्र पर मौजूद मेडिकल स्टाफ का कोरोना जैसी विकट परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की सेवा करने के लिए बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया.

ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उप स्वास्थ्य केंद्र, छिद्दरवाला में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन सेंटर में मौजूद लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना. वहीं, टीकाकरण केंद्र की आवश्यकता को देखते हुए उन्होंने अपनी विधायक निधि से 3 लाख 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. जिससे टीकाकरण केंद्र में टीन शेड, दो ऑक्सीजन सिलेंडर एवं बैठने के लिए 4 बेंच लगायी जाएंगी.

विधानसभा अध्यक्ष को वैक्सीनेशन सेंटर के मेडिकल स्टाफ हेमा पंत ने जानकारी दी कि हर दिन 45 वर्ष से अधिक के ढाई सौ लोगों को टीका लगाया जा रहा है. छिद्दरवाला टीकाकरण केंद्र में चक जोगीवाला, जोगीवाला माफी, खैरीकला एवं साहब नगर ग्राम पंचायतों से लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री तीरथ ने किया रायपुर के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने लोगों से मास्क पहनने और दो गज की दूरी बनाए रखने की बात कही. साथ ही टीकाकरण केंद्र में अनावश्यक भीड़ न हो इस बात का ध्यान रखने के लिए कहा. उन्होंने सभी व्यक्तियों को स्वयं के लिए, परिवार के लिए और समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाने की सलाह दी.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि टीका जरूर लगवाएं, इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच कोरोना वैक्सीनेशन लाभप्रद है. उन्होंने कहा कि टीका लगाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहना है.

विधानसभा अध्यक्ष ने टीकाकरण केंद्र पर मौजूद मेडिकल स्टाफ का कोरोना जैसी विकट परिस्थितियों में अपनी जान की परवाह किए बिना जनता की सेवा करने के लिए बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.