ऋषिकेश: आज 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने राज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर अपने निजी स्टाफ के साथ योग आसन और प्राणायाम किया.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि वैसे तो संपूर्ण विश्व में योग पर आधारित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन योग नगरी ऋषिकेश में योग का प्राचीन काल से अलग ही महत्व रहा है. उन्होंने बताया कि योग वस्तुतः शरीर, मन और आत्मा को शुद्ध करने की प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि योग का उल्लेख प्राचीन साहित्य में मिलता है.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मजबूत इम्यूनिटी ही हमारे लिए और हमारे परिवार के लिए सुरक्षा कवच है. इस सुरक्षा कवच को बनाने में योग से बढ़कर कुछ भी नहीं है.
पढ़ें: 18 साल की उम्र में ही योगाचार्य बने वीरेंद्र चौबे, बच्चों को सिखा रहे योग-साधना
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से सारी दुनिया ने योग की शक्ति को माना है. प्रधानमंत्री योग द्वारा सारी दुनिया को जोड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस साल की थीम 'घर पर योग और घर-घर योग‘ है. साथ ही लोगों से डिजिटल योग से जुड़ने एवं योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की है.