ऋषिकेश: ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में मानसून से पूर्व बाढ़ नियंत्रण के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्यों को शीघ्र ही करवाए जाने के सख़्ती से निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गौहरीमाफी में बाढ़ सुरक्षा के संबंध में प्रस्तावित योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी ली.
जिस पर अधिशासी अभियंता ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया की टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद 9 करोड़ रुपए की गौहरीमाफी बाढ़ सुरक्षा योजना शासन को प्रेषित की गई है. शीघ्र ही धन स्वीकृति मिलते ही योजना पर काम शुरू हो जाएगा.
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही मुख्य सचिव ओमप्रकाश एवं सिंचाई विभाग के सचिव एसए मुरुगेशन से दूरभाष पर वार्ता कर बाढ़ सुरक्षा योजनाओं को शीघ्र ही स्वीकृति दिए जाने की बात कही. साथ उन्होंने सिंचाई विभाग के एचओडी मुकेश मोहन से भी दूरभाष पर वार्ता कर सख्त निर्देश दिए कि बरसात से पहले बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा कार्य प्रारंभ किए जाए, जिससे जान माल की हानि की संभावना ना रहे.
पढ़ें: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रस्तावित योजनाओं में साहब नगर बाढ़ सुरक्षा योजना, रायवाला नहर पुनरुद्धार योजना, गोहरीमाफी नहर पुनरुद्धार योजना, हरिपुर कला नहर पुनरुद्धार योजना एवं लकड़ घाट नहर योजना की प्रगति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की.
विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तटबंध बनाने और बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए लगभग 53 करोड़ रुपये लागत की योजना जो भारत सरकार के माध्यम से गंगा फ्लड कंट्रोल कमेटी, पटना को प्रेषित की गई थी, जिसके बारे में भी जानकारी अधिकारियों से ली. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानसून सत्र से पहले-पहले योजनाओं को प्रस्तावित कर धरातल पर बाढ़ सुरक्षा के कार्य प्रारंभ किए जाएं.