ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने आज अपने 59वें जन्मदिन पर कुष्ट रोगियों और टैक्सी चालकों को राशन वितरित किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण उन्होंने अपने जन्मदिन को सादगी के साथ मनाया है. साथ ही उन्होंने आज गंगा मां से प्रार्थना की है कि जल्द ही कोरोना से हमारे देश को निजाद मिले.
पढ़े- एम्स के मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. पांडे की कोरोना से मौत
बता दें, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने 59वें जन्म दिवस के अवसर पर कुष्ठ आश्रम, मुनी की रेती में कुष्ठ रोगियों को राशन और फल वितरित किए, साथ ही आश्रम परिसर में फलदार वृक्षों का रोपण भी किया. उन्होंने आज लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए टैक्सी चालकों और ऑटो विक्रम चालकों को भी राहत सामग्री बांटी.
साथ ही आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के जन्मदिन पर एक महिला ने घर में ही मास्क तैयार कर विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से लोगों में वितरित किए. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि समाज के हर वर्ग को सक्षम बनाने के लिए समाज के प्रति व्यक्ति को अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए.