विकासनगरः शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सेलाकुई से अटल उत्कृष्ट विद्यालय और गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा का शुभारंभ किया. साथ ही हरेला पर्व के तहत नीम के पौधे का रोपण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के जरिए शिक्षा की गुणवत्ता में इजाफा होगा. इसके तहत प्रत्येक ब्लॉक में 2-2 अटल उत्कृष्ट विद्यालय संचालित किए जाएंगे.
प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज सेलाकुई पहुंचे. उन्होंने प्रदेश के पहले अटल उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं. जिनकी मान्यता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से ली जा रही है.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी: 189 चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को मिली CBSE से मान्यता
उन्होंने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता के लिए जाना जाएगा. साथ ही अभी तक करीब 170 विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड से मान्यता मिल चुकी है. जिस मीडियम से बच्चे कक्षा बारहवीं तक पहुंचे हैं, वो इसी मीडियम में पढ़ाई करेंगे. नए बैच में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की नई पॉलिसी के तहत कक्षा 1 से 5 वीं तक के बच्चों को मातृभाषा में शिक्षा दी जाएगी.
कक्षा 6 से अंग्रेजी मीडियम में होगी पढ़ाई
वहीं, शिक्षा मंत्री पांडे ने कहा कि कक्षा 6 से नया सत्र चालू होगा. उसे शत-प्रतिशत अंग्रेजी मीडियम में शुरू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने अभिभावकों से नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अपने संबंधित विकासखंड के निकटवर्ती अटल उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन करने को कहा.
ये भी पढ़ेंः 188 स्कूलों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय के तौर पर किया जा रहा विकसित, 4,950 शिक्षकों ने किया आवेदन
हरेला पखवाड़ा के तहत गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा का आगाज
उधर, देहरादून के सेलाकुई से 'हरेला पखवाड़ा 1 जुलाई-15 जुलाई 2021' के अंतर्गत गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा की भी शुरुआत की. जिसके अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज सेलाकुई में पर्यावरण संवर्द्धन की दिशा में पौधरोपण किया. साथ ही 'सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा' के तहत सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला का भी शुभारंभ किया.
अटल उत्कृष्ट विद्यालय पहाड़ों से पलायन रोकने में निभाएंगे भूमिकाः पांडे
अरविंद पांडे ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय पहाड़ों से पलायन रोकने में सहायक सिद्ध होंगे. बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षकों की ओर से उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिलेगी. जिससे उत्तराखंड में शिक्षा के नए उच्च मापदंड स्थापित होंगे. प्रदेश सरकार, राज्य में सभी को समान अवसर प्रदान करने, 'सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा' प्रदान करने, शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता लाने, शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षा के उन्नयन के लिए कार्य कर रही है.
इन अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों का भी हुआ शुभारंभ
इसके अलावा उन्होंने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कालसी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सहिया, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी का भी शुभारंभ किया. साथ ही धनौल्टी के राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ाखुरी और राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला विकासनगर में भी पौधे रोपे.
अटल उत्कृष्ट विद्यालय में मिलेगी ये सुविधाएं
- कंप्यूटर लैब.
- वर्चुअल लैब.
- पुस्तकालय की सुविधा.
- खेलकूद गतिविधियां.
- निशुल्क पुस्तक सुविधाएं (एससी, एसटी).
- छात्रवृत्ति सुविधाएं (एससी, एसटी, ओबीसी).
- मध्याह्न भोजन सुविधा (6-8).
- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान की प्रयोगशालाएं.
- बालिका प्रोत्साहन योजना (साइकिल).
- बाल केंद्रित गतिविधि आधारित सीखने का परिवेश.