देहरादूनः दिल्ली चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस को जबरदस्त पटखनी दे दी है. इस चुनाव में सभी पार्टियों के दिग्गजों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था, लेकिन अरविंद केजरीवाल भारी बहुमत से जीत दर्ज की. अब तीसरी बार केजरीवाल की सीएम की कुर्सी पर ताजपोशी होगी. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम बनने के बाद केजरीवाल हरिद्वार आ सकते हैं.
आम आदमी पार्टी की जीत बाद न केवल पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. बल्कि, अरविंद केजरीवाल के परिवार के सदस्य भी फूले नहीं समा रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं उनकी बहन रंजना गुप्ता, जो अपनी शादी के बाद से हरिद्वार के बीएचएल में रहती हैं. वे पेशे से डॉक्टर हैं. लिहाजा, जैसे ही चुनाव के परिणाम सामने आए. रंजना को आस-पास के लोगों से बधाई का तांता शुरू हो गया.
ये भी पढ़ेंः 'आप' की जीत पर केजरीवाल की बहन ने जताई खुशी, देखिए खास बातचीत
बता दें कि पिछले चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी बहन से मिलने हरिद्वार आए थे. उससे पहले उन्होंने कहा था कि दिल्ली में उनकी सरकार बनती है तो वो राखी बंधवाने के लिए अपनी बहन के यहां हरिद्वार आएंगे. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ट्रेन में बैठकर सीधे हरिद्वार पहुंच गए थे.
लिहाजा, एक बार फिर से बहन को भाई का इंतजार है. रंजना गुप्ता का कहना है कि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने उनसे वादा किया था कि इस चुनाव में जैसे ही उनकी जीत होगी. वैसे ही अपने बिजी शेड्यूल को खत्म कर वो हरिद्वार अपनी बहन से मिलने आएंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि केजरीवाल जल्द ही हरिद्वार आ सकते हैं.