ETV Bharat / state

केजरीवाल की वर्चुअल रैली पर वीकेंड लॉकडाउन की मार, अब 19 अप्रैल को होगी - Arvind Kejriwals virtual rally in Uttarakhand

रविवार को साप्ताहिक बंदी के चलते केजरीवाल 18 की बजाय 19 अप्रैल को उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में जनता को संबोधित करेंगे.

arvind-kejriwal-to-address-70-constituencies-in-uttarakhand-on-april-19
वीकेंड लॉकडाउन के कारण केजरीवाल का वर्चुअल संबोधन में बदलाव
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 8:01 PM IST

देहरादून: आम आदमी पार्टी के संरक्षक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 18 अप्रैल को उत्तराखंड की जनता के साथ वर्चुअल जुड़ रहे थे. लेकिन साप्ताहिक बंदी को देखते हुए इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. अब रविवार की बजाय सोमवार को अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की जनता से वर्चुअली जुड़ेंगे.

केजरीवाल की वर्चुअल रैली अब 19 अप्रैल को

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने वीडियो संदेश के माध्यम से उत्तराखंड वासियों के स्वस्थ्य और कुशल होने की कामना करते हुए कहा कि 18 अप्रैल को आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में बड़ा कार्यक्रम तय था, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों की जनता से संवाद करने वाले थे. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने जनता के जीवन को सर्वोपरि समझते हुए इस कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें- उत्तराखंड वन विभाग में तेजी से भरेंगे खाली पद, शुरू होगी यह नई व्यवस्था

अब इस कार्यक्रम को 18 अप्रैल की बजाय 19 अप्रैल को किया जाएगा. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण पालन किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी का कहना है कि जनता के जीवन से बढ़कर कुछ नहीं है, ऐसे में इस कठिन दौर में यह राजनीति का समय नहीं है बल्कि कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ने का वक्त है. जिसे देखते हुए पार्टी ने ये फैसला लिया है.

पढ़ें- :पीएम मोदी की संतों से अपील- कोरोना संकट की वजह से अब प्रतीकात्मक ही रखा जाए कुंभ

बता दें 18 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल राज्य की 70 विधानसभा सीटों में जनता को संबोधित करने वाले थे. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने विशेष तैयारी की थी. राज्य की सभी विधानसभा सीटों में मुख्य चौराहों पर ‘उत्तराखंड बदलने वाला है’ स्लोगन के साथ पोस्टर लगाए गए हैं.

देहरादून: आम आदमी पार्टी के संरक्षक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 18 अप्रैल को उत्तराखंड की जनता के साथ वर्चुअल जुड़ रहे थे. लेकिन साप्ताहिक बंदी को देखते हुए इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. अब रविवार की बजाय सोमवार को अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड की जनता से वर्चुअली जुड़ेंगे.

केजरीवाल की वर्चुअल रैली अब 19 अप्रैल को

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने वीडियो संदेश के माध्यम से उत्तराखंड वासियों के स्वस्थ्य और कुशल होने की कामना करते हुए कहा कि 18 अप्रैल को आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में बड़ा कार्यक्रम तय था, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों की जनता से संवाद करने वाले थे. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने जनता के जीवन को सर्वोपरि समझते हुए इस कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें- उत्तराखंड वन विभाग में तेजी से भरेंगे खाली पद, शुरू होगी यह नई व्यवस्था

अब इस कार्यक्रम को 18 अप्रैल की बजाय 19 अप्रैल को किया जाएगा. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण पालन किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी का कहना है कि जनता के जीवन से बढ़कर कुछ नहीं है, ऐसे में इस कठिन दौर में यह राजनीति का समय नहीं है बल्कि कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ने का वक्त है. जिसे देखते हुए पार्टी ने ये फैसला लिया है.

पढ़ें- :पीएम मोदी की संतों से अपील- कोरोना संकट की वजह से अब प्रतीकात्मक ही रखा जाए कुंभ

बता दें 18 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल राज्य की 70 विधानसभा सीटों में जनता को संबोधित करने वाले थे. इसके लिए आम आदमी पार्टी ने विशेष तैयारी की थी. राज्य की सभी विधानसभा सीटों में मुख्य चौराहों पर ‘उत्तराखंड बदलने वाला है’ स्लोगन के साथ पोस्टर लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.