देहरादून: अरुण मोहन जोशी ने 3 अगस्त 2019 को एसएसपी देहरादून का पद संभाला था. एसएसपी का पद ग्रहण करने बाद से ही अरुण मोहन जोशी बड़े एक्टिव मोड में नजर आए. देहरादून में लगातार अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाते हुए उन्होंने कई मामलों का खुलासा किया. इसी का नतीजा था कि जनवरी 2020 में उन्हें डीआईजी बनाया गया. वर्तमान में उन्हें विजिलेंस और पीएसी का डीआईजी पदभार दिया गया है.
डीआईजी बनने के बाद भी उन्होंने घटनाओं के खुलासों का सिलसिला जारी रखा. कोरोना काल और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने उत्तराखंड पुलिस लाइन में कोविड कंट्रोल रूम बनाया, जिसे देश के बेस्ट कंट्रोल रूम का खिताब भी मिला. लॉकडाउन में जब देहरादून के सैकड़ों परिवारों की आर्थिक स्थिति गंभीर हो गई तो उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को घर-घर राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी और हजारों घरों में निशुल्क राशन पहुंचाया गया.
वहीं, जनपद में बढ़ते नशे पर लगाम लगाने के लिए अरुण मोहन जोशी ने ऑपरेशन सत्य शुरू किया, जिसके तहत नशे की खेप को पकड़ा गया और नशा तस्करों को जेल भेजने का काम किया. इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान पैरोल पर रिहा हुए कैदियों का भी सत्यापन कराया गया. वहीं, पिछले दिनों पुलिसिंग को हाई टेक बनाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए निर्देश दिए, जिसके तहत अब तक शहर में करीब 500 सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं, लेकिन डीआईजी का अभियान अधूरा ही रह गया.
ये भी पढ़ें: भविष्य का ईंधन बन सकता है गैस हाइड्रेट, रिसर्च में जुटी वैज्ञानिकों की टीम
अरुण मोहन जोशी ने अपने पद के आखिरी दिन गुरुवार को अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के मालिक आरपी ईश्वरन के घर हुई लूट के आखिरी आरोपी को गिरफ्तार किया. साइबर ठगी की घटनाओं को देखते हुए अरुण मोहन जोशी ने 2 मार्च 2020 को पुलिस की एक टीम झारखंड भेजी. जो वहां से ठगों को गिरफ्तार कर देहरादून लेकर आई. 20 फरवरी 2020 को आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) से मुंबई पुलिस की हिरासत से फरार और 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मनोज सिंह ठाकुर को गिरफ्तार किया.
17 फरवरी 2020 को थाना डालनवाला क्षेत्र में परीक्षा के दौरान कॉलेजों के बाहर अभ्यर्थियों की स्कूटी की डिक्की का लॉक तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. नेहरू कॉलोनी पुलिस ने सिद्धार्थ ज्वेलर्स लूट के आरोपितों को वारंट बी पर तलब कर ज्वेलरी बरामद की. 2 जनवरी 2020 को ऋषिकेश में डकैती करने आए बदमाशों को गिरफ्तार किया. 14 अगस्त 2019 को सेना के जवानों के नाम पर ठगी करने वाले खान गैंग का पर्दाफाश कर चार आरोपितों को किया गिरफ्तार.
1 अक्टूबर 2019 को अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के मालिक आरपी ईश्वरन के घर हुई लूट का पर्दाफाश किया और 8 बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा. 12 दिसंबर 2019 को प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुई लूट का पर्दाफाश किया और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटे हुए गहने बरामद किए. 2 अक्टूबर 2020 को पटेलनगर में ब्लेसिंग फार्म के पास सर्राफ से हुई लूट का पर्दाफाश किया.
किया अरुण मोहन जोशी के कार्यकाल में देहरादून में ना सिर्फ अपराध पर अंकुश लगा, बल्कि आम जनमानस के साथ पुलिस के व्यवहार में भी बदलाव देखने को मिला. साथ ही जिले में रात को होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पिकेटों पर सख्ती से ड्यूटी शुरू करवायी. जिसके बाद रात को होने वाली चोरी, लूट व डकैती की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगा.