मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में शहर के किंक्रेग मार्ग पर स्थित दुर्गा मंदिर में लंढौर निवासी अरुण वर्मा और शानू वर्मा की ओर से आम जनता के लिए प्याऊ की व्यवस्था की गई है. इससे इस मार्ग से आने-जाने वाले और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल : कोरोना के प्रकोप के बीच आज चार रैलियां करेंगे अमित शाह
मामचंद वर्मा की स्मृति में उनके बेटे अरुण वर्मा और पौत्र शानू वर्मा ने दुर्गा मंदिर में लोगों की सुविधा के लिए प्याऊ का निर्माण कराया है.
इस मौके पर व्यापार संघ के पूर्व एरिया सचिव शानू वर्मा ने बताया कि बडे़ मोड़ पर स्थित मां दुर्गा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना होता है, लेकिन यहां पर पेयजल की कोई उचित व्यवस्था नहीं है. इसे देखते हुए प्याऊ का निर्माण करवाया गया है. प्याऊ का लाभ यहां आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा राह चलते अन्य लोग भी ले सकेंगे.