ऋषिकेश: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिये गए हैं. उत्तराखंड बोर्ड में 10th की पासिंग परसेंटेज 76.43 रही. वहीं 12वीं का पासिंग 80.13 परसेंट रहा. इसके साथ ही ऋषिकेश के अर्पित बर्थवाल ने हाई स्कूल में प्रदेशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अर्पित के 10वीं में 98.60 प्रतिशत अंक आए हैं. अर्पित सरस्वती विद्या मंदिर ऋषिकेश के छात्र हैं.
पढ़ें- देवभूमि के इस गांव में सांप के काटने पर लोग नहीं कराते इलाज, ऐसे उतर जाता है जहर
अर्पित के टॉप करने की खबर सुनते ही उनके घर में खुशी की माहौल है. आस पड़ोस के लोग अर्पित को बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. अर्पित ने इसका पूरा श्रेय अपने गुरुजनों और परिजनों को दिया है. भविष्य में अर्पित टीचर बनना चाहते हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं टॉपर अनंता सकलानी से ईटीवी भारत की खास बातचीत
अर्पित का कहना है कि मेहनत के साथ-साथ किस्मत को होना भी जरूरी है. अर्पित ने बताया कि वे रोज 2 घंटे पढ़ाई करते हैं. एग्जाम के समय थोड़ा ज्यादा पढ़ाई करते हैं. अर्पित के पिता पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) में क्लर्क हैं और उनकी माता ग्रहणी हैं.
अर्पित के पिता सुभाष चंद्र ने बताया कि ये सफलता उसकी मेहनत का परिणाम है. उसने कहीं भी ट्यूशन नहीं लिया. गुरुजनों का भी आशीर्वाद उस पर बना रहा यही कारण है कि अर्पित ने टॉप किया. अर्पित के टॉप करने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.