देहरादून: शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड संपन्न हुई. इस बार पासिंग आउट परेड में जीसी के कंधों पर उनके अभिभावक स्टार नहीं लगा पाये. कोरोना संक्रमण के कारण जीसी के अभिभावक इस महत्वपूर्ण मौके पर शामिल नहीं हो सके. ऐसे में इस बार पास आउट होने वाले जीसी के कंधों पर IMA एकेडमी के सीनियर अधिकारी और खास तौर पर इस बार परेड के मुख्य अतिथि रहे थल सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने खुद स्टार लगाकर गौरव का अनुभव करवाया.
पिपिंग सेरेमनी में पास आउट होने वाले जीसी के कंधों पर सीनियर सैन्य अधिकारियों ने अभिभावकों की भूमिका निभाते हुए स्टार सजाए. इस दौरान सीनियर सैन्य अधिकारियों ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते भले ही जीवन के सबसे खुशी भरे पल में परिवार वाले यहां मौजूद न हों, लेकिन इसके बावजूद देश सेवा में समर्पित इन नए सैन्य अधिकारियों के जज्बे में कोई कमी नहीं है.
पढ़ें- सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने ली IMA परेड की सलामी, नए अफसरों को दिया देश सेवा का संदेश
इस बार पासिंग आउट परेड संपन्न होने के बाद चेटवुड भवन में अंतिम पग पार करने की परंपरा को भी 'प्रथम पग' की परंपरा में बदला गया. मुख्य अतिथि थल सेना अध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे की मौजूदगी में सभी पास आउट अधिकारियों ने 'प्रथम पग' की इस परंपरा को शुरू किया.
पढ़ें- गौरवशाली है आईएमए का इतिहास, पाकिस्तान को भी दे चुका पहला आर्मी चीफ
सैन्य अधिकारियों ने कहा कि आईएमए एकेडमी का परिवार आज पास आउट होने वाले अफसरों के खुशी में शामिल होकर माता पिता व शुभचिंतकों की तरह ही उन्हें भविष्य के लिए शुभाशीष के साथ शुभकामनाएं दे रहा है.
भारतीय सैन्य अकादमी IMA ने अपने गौरवशाली इतिहास में अभी तक 60 हजार से अधिक सैन्य अधिकारी सेना को दिए हैं. IMA से पास आउट होने वाले 16 अधिकारी अब तक चीफ ऑफ आर्मी बन चुके हैं.