देहरादून: प्रदेश सरकार की ओर से तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रतिभावान दिव्यांगों को कई श्रेणियों में राज्य दिव्यांग पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके लिए सभी जिलों से आवेदन मांगे गए थे. 10 सितंबर को जिला समाज कल्याण अधिकारी ने आवेदन करने के लिए पत्र जारी किया था. आवेदन की अंतिम तारीख 25 सितंबर तय की गई थी. विभाग ने दिव्यांग संगठनों के जरिये योग्य प्रतिभावान दिव्यांगों को आवेदन करने के लिए प्रेरित भी किया, लेकिन विभाग के कार्यालय में इक्का-दुक्का दिव्यांग ही पहुंचे. जिसको लेकर अब अंतिम तारीख 30 सितंबर कर दी है.
माना जा रहा है की कोरोना काल के चलते ही आवेदक अपना आवेदन नहीं करा रहे हैं. विभाग को जिले से महज तीन आवेदन ही मिल सके हैं. जिन्हें अब राज्य स्तरीय समिति को भेजा जा रहा है.
समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांग संगठनों के जरिए योग्य प्रतिभावान दिव्यांगों को आवेदन करने के लिए प्रेरित भी किया. लेकिन विभाग कार्यालय में कम ही दिव्यांग पहुंचे. उधर दिव्यांग संगठनों के सदस्यों का कहना है कि कालसी, चकराता जैसे दुर्गम ब्लॉकों में रहने वाले दिव्यांग इस पुरस्कार के लिए आवेदन करते हैं. लेकिन कोरोना की वजह से वाहन सीमित संख्या में चल रहे हैं. जो वाहन चल रहे हैं, उन्हें भी सुरक्षित नहीं माना जा सकता है. साथ ही माना जा रहा है कि विभाग ने ज्यादा प्रचार नहीं किया.
ये भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामले में आडवाणी-जोशी-उमा समेत सभी 32 आरोपी बरी
इसी वजह से ऋषिकेश, डोईवाला, विकास नगर जैसे नजदीकी शहरों से भी आवेदन नहीं आ सके.
समाज कल्याण अधिकारी मीना बिष्ट ने बताया की 25 सितंबर आवेदन की अंतिम तारीख थी. लेकिन विभाग में आवेदन नहीं आने के कारण 30 सितंबर से पहले तक प्राप्त होने वाले आवेदनों को भी राज्य स्तरीय समिति को भेज दिया जाएगा.