देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अपेक्स काउंसिल की बैठक में अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला की मौजूदगी में हुई, जिसमें एसोसिएशन से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अपेक्स काउंसिल की बैठक में सचिव महिम वर्मा के साथ के अलावा अन्य अपेक्स काउंसिल के सदस्य भी मौजूद रहे. इस बैठक में सर्व समिति से CAU की पूर्व सीएससी कमेटी को अगले सत्र 2023- 24 के लिए एक बार फिर से नियुक्त कर दिया गया है. वहीं बैठक में सीएयू के निर्वाचित पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी बांटी गई है.
बैठक में निर्धारित जिम्मेदारियों के अनुसार अध्यक्ष के जिम्मेदारी सरकार के साथ समन्वय स्थापित करने की होगी. वॉइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन स्टाफ रिसोर्सेज एलोकेशन और लीगल मामलों में जिम्मेदारी निर्धारित की गई है. वहीं, सेक्रेटरी की जिम्मेदारी बीसीसीआई के साथ ऑपरेशन की रखी गई है. ट्रेजर की जिम्मेदारी फाइनेंस मैनेजमेंट, ओवरसीज इंटरनल ऑडिट, कैश फ्लो, स्पॉन्सरशिप और रेवेन्यू जनरेशन की होगी. ज्वाइंट सेक्रेट्री की जिम्मेदारी प्लेयर रजिस्ट्रेशन, खिलाड़ियों के डॉक्यूमेंटेशन और खिलाड़ियों की व्यवस्था और उनकी परेशानियों के साथ-साथ स्पॉन्सरशिप और अन्य आयोजनों से संबंधित होगी.
ये भी पढ़ें: CAU में वित्तीय अनियमितता का मामला, शिकायतकर्ता ने जांच पर उठाए सवाल
वहीं, काउंसलर की जिम्मेदारी सभी तरह के अप्रूवल दिलाने के लिए होगी, जिसमें टूर्नामेंट अप्रूवल प्रोसेसिंग इत्यादि मौजूद हैं. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड इस बैठक में एसोसिएशन के संशोधन और सुधार की समीक्षा के लिए भी पैनल गठित किया गया है. जिसमें महिम वर्मा, अर्जुन सिंह नेगी, अजय तिवारी, राजवीर भंडारी, और वीबीएस नेगी को पैनल का सदस्य बनाया गया है.