ETV Bharat / state

उत्तराखंड के विद्यालयों में दूर होगी शिक्षकों की कमी, 128 बेसिक टीचर्स को बांटे गए नियुक्ति पत्र - APPOINTMENT LETTER BASIC TEACHERS

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र, छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की

APPOINTMENT LETTER BASIC TEACHERS
उत्तराखंड के विद्यालयों में दूर होगी शिक्षकों की कमी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 8, 2024, 7:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षकों की भर्ती में आई तेजी के कारण विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा रहा है. इसी कड़ी में गढ़वाल मंडल के 128 बेसिक शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र बांटे गए. शिक्षकों की भर्ती के चलते दुर्गम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सकेगा. दरअसल प्रदेश में बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. जिसके चलते दुर्गम क्षेत्रों तक भी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की जा सकेगी. इसी कड़ी में प्राथमिक शिक्षा के तहत चार जिलों के 128 प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज SCERT सभागार में बेसिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये.

दरअसल राज्य में प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत तमाम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बनी हुई थी. ऐसे में राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया था. इसके जरिए न केवल तमाम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा रहा है. साथ ही बच्चों को घर के समीप ही गुणवत्ता पर शिक्षा दिए जाने की मंशा भी पूरी हो रही है.

प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत इस साल बेसिक शिक्षकों के 2906 खाली पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई थी. जिसमें पौड़ी जिले में 298, चमोली जिले में 446, देहरादून जिले में 41, रुद्रप्रयाग जिले में 182, टिहरी जिले में 315, उत्तरकाशी में 211, हरिद्वार में 184, बागेश्वर में 187, चंपावत में 75, पिथौरागढ़ में 326, अल्मोड़ा में 142, नैनीताल में 190 और उधम सिंह नगर में 309 पद शामिल हैं. इस विज्ञप्ति के सापेक्ष सभी जिलों में चार चरणों की काउंसलिंग आयोजित की गई. जिसमें 2296 अभ्यर्थियों को चयनित किया जा चुका है. इसी कड़ी में आज चयनित 128 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. इसमें चमोली जिले के 66, टिहरी के 33, पौड़ी के आठ और हरिद्वार के 19 शिक्षक शामिल हैं.

इन सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते हुए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पूरे मनोयोग से काम करने और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शैक्षणिक कार्य को अपनी जिम्मेदारी के साथ पूरा करने के लिए भी कहा है.

देहरादून: उत्तराखंड में शिक्षकों की भर्ती में आई तेजी के कारण विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा रहा है. इसी कड़ी में गढ़वाल मंडल के 128 बेसिक शिक्षकों को आज नियुक्ति पत्र बांटे गए. शिक्षकों की भर्ती के चलते दुर्गम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सकेगा. दरअसल प्रदेश में बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. जिसके चलते दुर्गम क्षेत्रों तक भी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की जा सकेगी. इसी कड़ी में प्राथमिक शिक्षा के तहत चार जिलों के 128 प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज SCERT सभागार में बेसिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये.

दरअसल राज्य में प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत तमाम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी बनी हुई थी. ऐसे में राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया था. इसके जरिए न केवल तमाम विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा रहा है. साथ ही बच्चों को घर के समीप ही गुणवत्ता पर शिक्षा दिए जाने की मंशा भी पूरी हो रही है.

प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत इस साल बेसिक शिक्षकों के 2906 खाली पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई थी. जिसमें पौड़ी जिले में 298, चमोली जिले में 446, देहरादून जिले में 41, रुद्रप्रयाग जिले में 182, टिहरी जिले में 315, उत्तरकाशी में 211, हरिद्वार में 184, बागेश्वर में 187, चंपावत में 75, पिथौरागढ़ में 326, अल्मोड़ा में 142, नैनीताल में 190 और उधम सिंह नगर में 309 पद शामिल हैं. इस विज्ञप्ति के सापेक्ष सभी जिलों में चार चरणों की काउंसलिंग आयोजित की गई. जिसमें 2296 अभ्यर्थियों को चयनित किया जा चुका है. इसी कड़ी में आज चयनित 128 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. इसमें चमोली जिले के 66, टिहरी के 33, पौड़ी के आठ और हरिद्वार के 19 शिक्षक शामिल हैं.

इन सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देते हुए शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पूरे मनोयोग से काम करने और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शैक्षणिक कार्य को अपनी जिम्मेदारी के साथ पूरा करने के लिए भी कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.