ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, यात्रियों में मचा हड़कंप, आरोपी सलमान गिरफ्तार

खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास ट्रेन पर पथराव, ड्राइवर ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम मुरादाबाद को दी

STONE PELTING ON VANDE BHARAT
उत्तराखंड में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

लक्सर: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थराव का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से ही लक्सर में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की जानकारी के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची. जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.

बता दें लक्सर मुरादाबाद रेल खंड मार्ग पर देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास ट्रेन पर पथराव किया गया. पत्थर लगने से ट्रेन के कोच का शीशा चटख गया. जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन के ड्राइवर ने तुरंत ही घटना की सूचना कंट्रोल रूम मुरादाबाद को दी. जिसके बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही लक्सर आरपीएफ पुलिस इंस्पेक्टर रवि कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पंहुचे. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन पर पथराव करने वाले आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया.

आरपीएफ पुलिस इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा आरपीएफ पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है. आरपीएफ पुलिस इंस्पेक्टर रवि कुमार ने कहा इस तरह के शरारती तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थराव का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से ही लक्सर में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की जानकारी के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची. जिसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.

बता दें लक्सर मुरादाबाद रेल खंड मार्ग पर देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास ट्रेन पर पथराव किया गया. पत्थर लगने से ट्रेन के कोच का शीशा चटख गया. जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन के ड्राइवर ने तुरंत ही घटना की सूचना कंट्रोल रूम मुरादाबाद को दी. जिसके बाद रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही लक्सर आरपीएफ पुलिस इंस्पेक्टर रवि कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पंहुचे. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन पर पथराव करने वाले आरोपी सलमान को गिरफ्तार किया.

आरपीएफ पुलिस इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा आरपीएफ पुलिस पूरी तरह से एक्टिव है. आरपीएफ पुलिस इंस्पेक्टर रवि कुमार ने कहा इस तरह के शरारती तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- एक दिन में 3 करोड़ यात्रियों ने किया ट्रेन से सफर, भारतीय रेल ने बनाया नया रिकॉर्ड

पढे़ं- ट्रेन छूट जाए तो दूसरे यात्री को सीट मिलने की न करें चिंता, इतनी देर तक किसी को नहीं होगी अलॉट, जानें नियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.