देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से खाली चल रहे मंत्रिमंडल के तीन पदों को भरे जाने का मामला एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक बार फिर इशारा किया है कि मंत्रिमंडल के खाली पदों को भरने के लिए नवरात्रि का इंतजार नहीं करना पड़ता है. ऐसे में प्रदेश मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री नवरात्र में शामिल होंगे या दिवाली में, इसकी स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.
2017 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता पर काबिज हुई भाजपा सरकार में शुरू से ही मंत्री के 2 पद रिक्त चल रहे हैं. इसके साथ ही साल 2019 में वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद त्रिवेंद्र कैबिनेट में एक और पद खाली हो गया. हालांकि, मंत्री के पद रिक्त होने की वजह से मुख्यमंत्री 30 से अधिक विभागों को संभाल रहे है. इसके साथ ही वित्त मंत्री प्रकाश पंत के विभागों की जिम्मेदारी भी प्रदेश के मुखिया के पास ही है.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री का दावा - 2021 की शुरुआत में आएगी कोविड-19 वैक्सीन
गौर हो कि बीते दिनों हुए भाजपा के कोर ग्रुप में मंत्रिमंडल विस्तार पर सहमति के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि नवरात्रि तक त्रिवेंद्र कैबिनेट में नए मंत्री शामिल कर लिए जाएंगे, लेकिन मंत्रिमंडल में शामिल होने के पत्ते, मुख्यमंत्री ने अभी तक नहीं खोले हैं. 17 अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहा है और इसी दिन भाजपा के प्रदेश कार्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास भी होने जा रहा है. चर्चा इस बात की है कि इसी दिन जब तमाम नेता देहरादून में मौजूद होंगे, उस दौरान ही कैबिनेट विस्तार भी किया जा सकता है.
हालांकि, लंबे समय से खाली पड़े मंत्रिमंडल के पदों को भरने को लेकर समय-समय पर अफवाहें भी उड़ती रही है. वहीं, अब मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बयान से लगता है कि जल्द ही मंत्रिमंडल के खाली पड़े पदों को भर लिया जाएगा. वहीं, अगर मंत्रिमंडल के विस्तार में और समय लगता है तो नए मंत्री को विभागों को समझने में समय लगेगा, और जब तक नए मंत्री विभागों को समझेंगे तब तक मौजूदा कार्यकाल भी पूरा हो जाएगा.