ETV Bharat / state

मसूरी में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद, वाहनों में कर रहे तोड़फोड़ और चोरी

author img

By

Published : Oct 30, 2021, 4:53 PM IST

मसूरी के हुसैनगंज क्षेत्र में असामाजिक तत्वों ने कार के शीशे तोड़ डाले. साथ ही चोरी का प्रयास भी किया. जिसके बाद स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश है. उन्होंने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है.

मसूरी में चोरी
मसूरी में चोरी

मसूरीः हुसैनगंज क्षेत्र में चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. कुछ असामाजिक तत्व वाहनों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन और पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है. बीती देर रात भी असामाजिक तत्वों ने एक गाड़ी को अपना निशाना बनाया और उसके शीशे तोड़ दिया. वहीं, एक दुकान के ताले तोड़ने का भी प्रयास किया गया.

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुकशाल ने बताया कि रात के समय असामाजिक तत्व लगातार वाहनों से छेड़छाड कर नुकसान पहुंचाते हैं. वाहनों से तेल, टायर आदि चोरी कर रहे हैं. देर रात को भी मारुति कार के शीशे को तोड़ कर स्टीरियो को चुराने की कोशिश की गई, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. उन्होंने बताया कि बीते दिनों भी हुसैनगंज और आसपास के क्षेत्रों में चोरी करने का प्रयास हुआ था.

ये भी पढ़ेंः प्रेम विवाद से नाखुश भाई और पिता ने कर दी लड़की की हत्या, पति पर भी किया जानलेवा हमला

उन्होंने बताया कि वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया था. जिसकी शिकायत उन्होंने मसूरी कोतवाली में की, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में असीमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी पुलिस में पर्याप्त पुलिस फोर्स नहीं है. ऐसे में रात्रि गश्त भी नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः चोरों का मुखबिर निकला सिपाही, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने खोला राज

वहीं, पीड़ित विनोद ने बताया कि उनकी गाड़ी को दूसरी बार असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है. पिछली बार भी गाड़ी से सामान निकालने की कोशिश की गई थी और इस बार भी शीशा तोड़कर डैशबोर्ड को भी नुकसान पहुंचाया गया है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाए जाने के साथ हुसैनगंज में सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी मांग की है.

मसूरीः हुसैनगंज क्षेत्र में चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. कुछ असामाजिक तत्व वाहनों को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन और पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है. बीती देर रात भी असामाजिक तत्वों ने एक गाड़ी को अपना निशाना बनाया और उसके शीशे तोड़ दिया. वहीं, एक दुकान के ताले तोड़ने का भी प्रयास किया गया.

सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुकशाल ने बताया कि रात के समय असामाजिक तत्व लगातार वाहनों से छेड़छाड कर नुकसान पहुंचाते हैं. वाहनों से तेल, टायर आदि चोरी कर रहे हैं. देर रात को भी मारुति कार के शीशे को तोड़ कर स्टीरियो को चुराने की कोशिश की गई, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए. उन्होंने बताया कि बीते दिनों भी हुसैनगंज और आसपास के क्षेत्रों में चोरी करने का प्रयास हुआ था.

ये भी पढ़ेंः प्रेम विवाद से नाखुश भाई और पिता ने कर दी लड़की की हत्या, पति पर भी किया जानलेवा हमला

उन्होंने बताया कि वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया था. जिसकी शिकायत उन्होंने मसूरी कोतवाली में की, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में असीमाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मसूरी पुलिस में पर्याप्त पुलिस फोर्स नहीं है. ऐसे में रात्रि गश्त भी नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः चोरों का मुखबिर निकला सिपाही, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने खोला राज

वहीं, पीड़ित विनोद ने बताया कि उनकी गाड़ी को दूसरी बार असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है. पिछली बार भी गाड़ी से सामान निकालने की कोशिश की गई थी और इस बार भी शीशा तोड़कर डैशबोर्ड को भी नुकसान पहुंचाया गया है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाए जाने के साथ हुसैनगंज में सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.