देहरादून: इन दिनों उत्तराखंड पुलिस एक्शन मोड पर है. एसटीएफ ने पांच हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर हरिद्वार के रुड़की स्थित क्वांटम कॉलेज (Quantum College) के बाहर छात्रों पर दिनदहाड़े फायरिंग करने का आरोप है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.
गौर हो कि आरोपी क्वांटम कॉलेज रुड़की के बाहर सड़क पर छात्रों के ऊपर दिनदहाड़े फायरिंग में वांछित था. घटना के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. आरोपी पर हरिद्वार के रुड़की स्थित क्वांटम कॉलेज के बाहर छात्रों पर दिनदहाड़े फायरिंग करने का आरोप है. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. जिसे एसटीएफ ने हरिद्वार क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि इनामी अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को हरिद्वार इलाके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. आरोपी अंशुल यादव (Accused Anshul Yadav) के खिलाफ थाना भगवानपुर में मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में स्क्रैप कारोबारी के चौकीदार की हत्या से सनसनी, पड़ताल में जुटी पुलिस
जानिए क्या है आरोपी पर मामला: STF एसएसपी आयुष अग्रवाल के मुताबिक मामला नवंबर 2022 का है 21 नवंबर को थाना भगवानपुर क्षेत्र में क्वांटम कॉलेज के सामने छात्रों के दो गुटों में मारपीट की घटना सामने आई. इस दौरान दोनों गुटों के कुछ छात्रों ने एक दूसरे पर अवैध असलहे से फायरिंग की. घटना में कुछ छात्र मौके से पकड़े गए थे. लेकिन कुछ छात्र फरार हो गए.
छात्र अंशुल यादव (शिवकुमार) जो कि इस घटना का मुख्य आरोपी था, मौके से फरार हो गया था. इसकी गिरफ्तारी पर हरिद्वार पुलिस द्वारा ₹5000 के इनाम की राशि घोषित किया गया था. क्योंकि अभियुक्त के इस कृत्य से कॉलेज के अन्य छात्रों में एक भय का माहौल बना हुआ था. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.