देहरादून: शहर के बल्लीवाला फ्लाईओवर अपने हादसों के लिए आए दिन चर्चाओं में रहता है. कुछ दिन पहले फ्लाईओवर पर स्पीड ब्रेकर कम करने का काम किया गया था. जिसके बाद अब फ्लाईओवर पर एएनपीआर कैमरे लगने जा रहे हैं. जिससे फ्लाईओवर पर तेज गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए उनका चालान घर पहुंचा दिया जाएगा.
मालूम हो कि बल्लीवाला फ्लाईओवर के लोकापर्ण के बाद से हादसों में 13 दोपहिया सवार लोगों की मौत हो चुकी है. कुछ दिनों पहले सीएम ने इस फ्लाईओवर का निरीक्षण किया था, लेकिन निरीक्षण की रात ही फ्लाईओवर पर एक हादसा हो गया. जिसके बाद एनएच और एसपी ट्रैफिक ने फ्लाईओवर का निरीक्षण कर स्पीड ब्रेकर कम करने के आदेश दिए थे.
जिला प्रशासन और जिला पुलिस ने संयुक्त बैठक में निर्णय लिया कि अगर फ्लाईओवर पर रात में कोई तेज गति से गाड़ी चलाता है, तो चालान गाड़ी सवार के घर पहुंच जाएगा. इसके लिए फ्लाईओवर पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर एएनपीआर कैमरे लगाये जायेंगे.
बैठक में इन कैमरों को जल्द से जल्द खरीदने के निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई फ्लाईओवर पर रात में तेज गति से गाड़ी चलाएगा तो यह कैमरे उनकी नंबर प्लेट की फोटो ले लेंगे. जिसके बाद मालिक के घर चालान भेज दिया जाएगा. इसके लिए जुर्माना राशि और हाईकोर्ट के निर्देश अनुसार लाइसेंस कैंसिल करने की प्रक्रिया भी अमल में लाई जाएगी.
एसपी ट्रैफिक प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि बल्लीवाला फ्लाईओवर पर लगातार हादसे बढ़ रहे हैं, जिसके चलते इस फ्लाईओवर पर एएनपीआर लगाने की संस्तुति दी गई है. जल्द ही कैमरे खरीद लिये जाएंगे. उन्होंने बताया कि तेज वाहन चलाने पर ऑटोमैटिक चालान हो जाएगा, साथ ही डीएल भी रद्द हो सकता है.